Breaking News

मजाक करती पड़ोसनो के बीच हो गई हाथापाई, फिर जो हुआ दोनों में…

इन्दौर (ईएमएस) व्यास नगर में हनुमान मंदिर पास रहने वाली नन्दनी पति अजय गुजरिया ने पुलिस को शिकायत दर्ज करते बताया कि कि वह अपने पड़ोस में रहने वाली योगेशना से घर के बाहर बैठ कर हंसी मजाक कर रही थी । तभी किसी बात पर उसे गुस्सा आ गया और वो उसे अनाप – शनाप कहने लगी तथा गालियां देना शुरू कर दिया।

जब उसने गाली देने का विरोध किया तो वहां पहुंचे योगेशना के पति रघुवीर और देवर रवि ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी । मारपीट के दौरान नंदनी का बचाव करने पहुंची उसकी देवरानी रोहितना और बेटी मीनाक्षी के साथ भी उन लोगों ने मारपीट की। पुलिस शिकायत आवेदन ले जांच कार्रवाई कर रही है।

Check Also

पनामा नहर पर अमेरिका क्यों चाहता है नियंत्रण….

डोनाल्ड ट्रम्प जनवरी 2025 में दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति की शपथ लेने वाले हैं …