Breaking News

मंडलीय चिकित्सालय में लगेगी कम्प्यूटर रेडियोग्राफी मशीन, आपरेशन में चिकित्सकों को मिलेगी मदद

मीरजापुर  (हि.स.)। मंडलीय चिकित्सालय में जल्द ही एक और सीआर कंप्यूटर रेडियोग्राफी मशीन लगेगी। इससे चिकित्सकों को बड़े ऑपरेशन में काफी मदद मिलेगी। मंडलीय चिकित्सालय को मेडिकल काॅलेज का दर्जा मिलने के बाद स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार किया जा रहा है और बड़े ऑपरेशन भी किए जा रहे हैं।

ऑपरेशन को सफल बनाने के लिए अत्याधुनिक व हाईटेक मशीन की जरूरत पड़ती है। इसके लिए ऑपरेशन थियेटर में पहले से एक सीआर मशीन लगाई गई थी। वर्तमान समय में ऑपरेशन की संख्या बढ़ने पर काफी दिक्कत हो रही है। चिकित्सालय में तीन ऑपरेशन कक्ष हैं। ऐसे में बढ़ते ऑपरेशन को देखते हुए चिकित्सालय प्रशासन ने एक और सीआर मशीन के लिए शासन को पत्राचार किया था। इसकी कीमत लगभग 24 लाख रुपये है। सीआर मशीन के लिए स्वीकृति मिल चुकी है। सब कुछ ठीक रहा तो अक्टूबर महीने में सीआर मशीन मंडलीय अस्पताल को मिल जाएगी। इससे ऑपरेशन में चिकित्सकों को मदद मिलेगी। यह सीआर मशीन पूरी तरह से कंप्यूटराइजड है। बड़े ऑपरेशन कराने के लिए मरीजों को अब वाराणसी व प्रयागराज नहीं जाना पड़ेगा। लेप्रोस्कोपी से भी ऑपरेशन की सुविधा मरीजों को मिल रही है।

मेडिकल काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. आरबी कमल ने कहा कि चिकित्सालय में ऑपरेशन की संख्या बढ़ने से एक और सीआर मशीन लगाई जा रही है। सीआर मशीन के लिए शासन को पत्राचार किया गया था, स्वीकृति मिल गई है। अक्टूबर में सीआर मशीन आ जाएगी। मशीन से बडे ऑपरेशन में डाक्टरों को मदद मिलेगी। साथ ही बडे ऑपरेशन में समय की भी बचत होगी।

Check Also

कानपुर में युवक ने लगाई फांसी मौत: ज्वाइनिंग लेटर हाथ में लेकर फंदे पर झूला युवक, बिहार में अध्यापक के पद पर हुआ था चयन !

कानपुर। घाटमपुर में एक युवक ज्वाइंट लेटर हाथ में लेकर फांसी के फंदे पर झूल …