Breaking News

भोजपुरी गायिका अंतरा सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानिए क्या है पूरा मामला

सोनभद्र । कार्यक्रम के लिए अग्रिम राशि लेने के बावजूद कार्यक्रम स्थल पर नहीं पहुंचने और अनुसूचित जाति के व्यक्ति को धमकी देने के आरोप में उत्तर प्रदेश के जनपद सोनभद्र के राबर्ट्सगंज थाना में भोजपुरी की विख्यात गायिका अंतरा सिंह एवं उनके संयोजक विकास कुमार के विरुद्ध न्यायालय के आदेश पर विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी पंजीकृत की गई है l

इंस्पेक्टर क्राइम शेषनाथ पाल ने बताया कि वादी मुकदमा राजेंद्र कुमार पुत्र रामनरेश निवासी बहुअरा बंगला , थाना राबर्ट्सगंज , सोनभद्र ने विशेष न्यायाधीश एस सी / एस टी एक्ट सोनभद्र की अदालत में एक प्रार्थना पत्र दिया था। उक्त पत्र में वादी ने आरोप लगाया कि उसने नवरात्रि में देवी जागरण के लिए 18 अप्रैल 2024 को भोजपुरी आर्टिस्ट के संयोजक विकास कुमार पुत्र गणेश पोद्दार निवासी पटना कॉर्कटेक लाज , घाटसालों,ईस्ट सिंघोनमसिमडेगा , झारखंड के माध्यम से रात्रि जागरण हेतु आर्टिस्ट ग्रुप बुक किया था। आरोपी विकास ने आश्वस्त किया था कि उक्त कार्य क्रम में भोजपुरी गायिका अंतरा सिंह निवासी सिंघोनमसिमडेगा, झारखंड सम्मिलित होंगी। कार्यक्रम के लिए दोनों पक्षों द्वारा कुल राशि 200000/ देने की बात तय हुई जिसमें से आरोपी विकास को वादी ने अपने भतीजे के खाते से 170000/ रुपया हस्तांतरित करवा दिया था जबकि शेष भुगतान कार्यक्रम संपन्न होने के बाद देना था l

इंस्पेक्टर क्राइम ने बताया कि वादी ने प्रार्थना पत्र में बताया कि कार्यक्रम की तिथि को अंतरा सिंह सहित अन्य लोग राबर्ट्सगंज पहुंच गए थे जिन्हें आयोजकों द्वारा एक होटल में रुकवाया गया था लेकिन देर रात गायिका बिना कार्यक्रम किए वापस लौट गयीं। वादी द्वारा पूछे जाने पर विकास कुमार ने उसे जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए धमकी कि उसके लड़के को उठवा लेगा। वादी ने अंतरा सिंह एवं विकास कुमार के विरुद्ध धोखाधड़ी सहित अन्य आरोप लगाते हुए न्यायालय के माध्यम से प्राथमिकी दर्ज करवाने की प्रार्थना की थी। वादी ने कार्यक्रम संपन्न नहीं होने के कारण उसकी सामाजिक प्रतिष्ठा की क्षति होने की बात कही तथा 500000/ रुपया की आर्थिक क्षति का भी आरोप लगाया l न्यायालय के आदेश पर थाना राबर्ट्सगंज में बी एन एस की धाराओं 504, 506 एवं 420 के साथ ही अनुसूचित जाति जनजाति की धाराओं के अंतर्गत मंगलवार को देर शाम मुकदमा पंजीकृत किया गया है l

Check Also

बागपत में नकली पानी की बोतलों पर बुलडोजर चलवाने पर चर्चा में आए थे आईएएस जितेंद्र प्रताप सिंह

बागपत । जिले के जिलाधिकारी रहे जितेंद्र प्रताप सिंह का तबादला कानपुर नगर में हो …