Breaking News

भारत-नेपाल सीमा पर चरस की खेप बरामद, अंतरराष्ट्रीय कीमत तीन करोड़

बहराइच  (हि. स.)। भारत-नेपाल सीमा पर पुलिस एवं सीमा सुरक्षा बल(एसएसबी) की संयुक्त टीम ने चरस की खेप बरामद की है। टीम ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय कीमत तीन करोड़ रुपये आंकी गई है।

पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा के निर्देश पर रूपईडीहा थानाध्यक्ष श्रीधर पाठक ने उप निरीक्षक कृष्ण कुमार सिंह की अगुवाई में टीम गठित कर जांच के निर्देश दिए। उप निरीक्षक, हेड कांस्टेबल विजय शंकर सिंह, अंकुर यादव, सत्यव्रत चौरसिया, एसएसबी के एएसआई जयंत कुमार, एचसी मोनूज गोगोई, जगदीश सिंह, विजय गोस्वामी की टीम भारत नेपाल सीमा पर 652/15 के पास गश्त कर रही थी। तभी एक नेपाल की ओर एक तस्कर जाता दिखा। उसको रोककर तलाशी ली गई तो बैग से सात किलो, 300 ग्राम चरस बरामद हुआ। पुलिस ने बरामद चरस को सीज कर दिया है। जबकि तस्कर रक्षाराम निवासी भटपुरवा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में तीन करोड़ रूपये आंकी गई है। इसके साथ ही भारत-नेपाल सीमा के उन मार्गो पर गश्त बढ़ा दी गई है, जहां से अक्सर तस्करी की घटनाएं होती हैं।

Check Also

दिल्ली में फिर ‘गंभीर श्रेणी’ में पहुंचा वायु प्रदूषण, एक्यूआई पहुंचा…

नई दिल्ली, । दिल्ली की वायु गुणवत्ता फिर खतरनाक श्रेणी में पहुंच गया। शनिवार सुबह …