सेना ने इस पैराशूट का ऑर्डर ग्लाइडर्स इंडिया लिमिटेड की उत्पादन इकाई आयुध को दिया है। देश की सुरक्षा को बेहतर करने के लिए पैराशूट फैक्ट्री पी-16 पैराशूट बनाने की तैयारी में जुट गई है। हाल ही में फैक्ट्री ने पी-7 पैराशूट को तैयार किया गया है। इस पैराशूट से सात टन वजन का सामान आसानी से कहीं भी नीचे उतारा जा सकता है। अब पैराशूट फैक्ट्री ऐसे पैराशूट पर शोध और अनुसंधान कर रही है, जो 16 टन वजन तक के हथियार उठाने में सक्षम हो। इसे पैराशूट 16 नाम दिया गया है। यह पैराशूट सेना के लिए बहुपयोगी साबित होगा। इसकी वजह तोपों और हथियारों को आसानी से इस पैराशूट की सहायता से दुर्गम इलाकों में उतारा जाना है।
जानकारी के मुताबिक पैराशूट फैक्ट्री की ओर से पी-16 पैराशूट पर अगले वर्ष 2024 से काम शुरू हो जाएगा। निर्माण इकाई वर्तमान में पी-7 पैराशूट के उत्पादन में जुटी है। इस पैराशूट के लिए पहले ही फैक्ट्री को सेना की ओर से बड़ा ऑर्डर मिल चुका है। यह ऑर्डर फैक्ट्री को अगले दो वर्षों में पूरा करना है। आशा है जल्द बनकर तैयार होने वाले यह पैराशूट आने वाले समय में भारत की सुरक्षा में एक नए कीर्तिमान को स्थापित करेंगे।