Breaking News

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें अब टी20 सीरीज में भिड़ेगी, इन खिलाड़ियों पर रहेगी सबकी नजरें

नई दिल्ली (ईएमएस)। भारत और ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट की टीमें अब टी20 सीरीज में भिड़ने को तैयार हैं। इस सीरीज की शुरुआत 23 नवंबर से हो रही है। यह सीरीज दोनों टीमों के लिहाज से अहम है क्योंकि टी20 विश्व कप के आयोजन में अब 7 महीने का समय बचा है।

दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। दोनों टीमें हाल में बहुत क्रिकेट खेल चुकी हैं। ऐसे में टी20 सीरीज के लिए दोनों ने अपनी दूसरी टीम उतारी है। इस सीरीज में इन प्लेयर्स पर सबकी नजरें टिकी होंगी। भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर ईशान किशन इस मौके का भरपूर फायदा उठाना चाहेंगे। लेफ्ट हैंड बैटर ईशान किशन का पिछले 12 महीनों में टी20 क्रिकेट में कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा। 25 साल के ईशान ने अभी तक खेले 29 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 121.63 की स्ट्राइक रेट से 686 रन बनाए हैं जिसमें 4 अर्धशतक शामिल है। उनकी बैटिंग औसत भी प्रभावित करने वाली नहीं रही है। ऐसे में ईशान की कोशिश घरेलू सीरीज के जरिए शानदार प्रदर्शन करने की होगी।रिंकू सिंह के रूप में भारत को एक बेहतरीन फिनिशर मिलता हुआ दिखाई दे रहा है जो नंबर 6 पर आकर मैच को फिनिश करने की कला को अच्छी तरह जानता है।

रिंकू सिंह ने आईपीएल 2023 के पिछले सीजन में धमाकेदार प्रदर्शन से खूब वाहवाही बटोरी थी। मौजूदा समय में रिंकू 200 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग कर रहे हैं। 5 मैचों में रिंकू 75 की औसत से रन बना चुके चुके हैं। विकेटकीपर जितेश शर्मा को संजू सैमसन की जगह तरजीह दी गई है। हालांकि इस खिलाड़ी को अभी खुद को साबित करना है। जितेश को अभी तक 3 टी20 इंटरनेशनल मैचों में खेलने का मौका मिला है जिसमें वह 149 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। जितेश से आने वाले समय में टीम इंडिया को काफी उम्मीदें हैं।लेफ्ट हैंड पेसर स्पेंसर जॉनसन अपनी पेस के लिए मशहूर हैं।
लंबे कद के स्पेंसर ने अभी तक सिर्फ 2 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। घरेल टी20 को मिलाकर यह आंकड़ा 18 तक पहुंचता है। उन्होंने कुल 16 विकेट निकाले हैं। इस दौरान उनका औसत 29.56 रहा है जबकि उन्होंने 7.69 प्रति ओवर के हिसाब से रन दिए हैं। भारतीय मूल के ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर तनवीर सांघा अपनी गेंदबाजी से छाप छोड़ चुके हैं। सांघा ने डेब्यू टी20 मैच में 4 विकेट हॉल अपने नाम किए थे। 21 वर्षीय यह फिरकी गेंदबाज का टी20 क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड रहा है।

Check Also

Vanvaas Box Office Collection : नाना पाटेकर-उत्कर्ष शर्मा की फिल्म को दर्शकों ने दिया ‘वनवास’, इन फिल्मों के सामने हुई ढेर !

अभिनेता नाना पाटेकर की फिल्म ‘वनवास’ 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म …