Breaking News

भारतीय वायु सेना ने किया फुल ड्रेस रिहर्सल, वायु योद्धाओं ने दिखाये करतब, देखें तस्वीरें

प्रयागराज,  (हि.स.)। भारतीय वायु सेना की 91वें वर्षगांठ के मौके पर 08 अक्टूबर को आयोजित होने वाले एयर शो के पूर्व शुक्रवार को फुल ड्रेस रिहर्सल हुआ। बमरौली स्थित वायु सेना के मध्य वायु कमान मुख्यालय में वायु सेना योद्धाओं की परेड हुई। तत्पश्चात् वायु योद्धाओं ने हवा में करतब दिखाये। कार्यक्रम के दौरान लोग रोमांचित हो गये और तालियां बजायी।

इस अवसर पर एएन 32 विमान से 10 पैराजंपर 8 हजार मीटर की ऊंचाई से कूदे। कलरफुल पैराजंपर दर्शकों के सामने उतरे तो लोग रोमांचित हो गए। कार्यक्रम के आकर्षण का केंद्र गरुण कमांडो की परेड रही। इस बीच पांच गरुड़ कमांडो हेलीकॉप्टर के नीचे बंधी रस्सी के सहारे लटकते नजर आए। परेड के दौरान तीन सूर्य किरण हेलीकॉप्टर वहां से तिरंगा धुआं छोड़ते हुए निकले। वायु योद्धाओं ने अपनी राइफल से भी तमाम करतब दिखाए।

सर्वप्रथम एयर मार्शल मध्य वायु कमान मुख्यालय को वायु योद्धाओं ने परेड निकाल कर सलामी दी। कार्यक्रम में महत्वपूर्ण बात यह रही की परेड में 31 महिला अग्निवीर भी शामिल हुई। परेड में वायु सेना का झंडा बदलने की परम्परा 08 अक्टूबर को आयोजित एयर शो में वायु सेना अध्यक्ष करेंगे।

वायु सेना के पीआरओ ने जानकारी देते हुए बताया कि एयर शो में आकाश गंगा (एएन 32), भीम, ध्वज (चेतक), तिरंगा, नकुल (जगुआर), रूद्र, एकलव्य, लव, कुश, भीष्म, सुग्रीव, पृथ्वी, नेत्र, गजराज, वरूण, अर्जुन, शमशेर, तेजस, भारत, ड्रोन, सारंग, बादल, त्रिशूल आदि प्रदर्शन करेंगे। यह प्रदर्शन 2ः50 से शुरू होकर 4:37 बजे तक चलेगा।

Check Also

अटल जी के जन्म शताब्दी वर्ष पर योगी सरकार का तोहफा, परिवहन निगम ने….

– परिवहन निगम ने वातानुकूलित जनरथ/शताब्दी सेवाओं के किराये में की लगभग 20 प्रतिशत तक …