Breaking News

भारतीय रेल की 1600 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं काे पीएम मोदी ने किया राष्ट्र को समर्पित

-महाकुम्भ को समर्पित विभिन्न स्थानों पर 375 करोड़ रुपये से 7 ओवरब्रिज एवं 40 करोड़ रुपये से 3 अंडरब्रिज

प्रयागराज । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार काे अपने प्रयागराज दाैरे के दाैरान 5500 करोड़ की 167 परियोजनाओं काे राष्ट्र को समर्पित किया। इसी क्रम में उन्होंने भारतीय रेल की 1600 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का राष्ट्र को समर्पण किया है।

यह जानकारी वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी अमित मालवीय ने दी। उन्हों बताया कि इसके तहत झूंसी-प्रयागराज लाइन के दोहरीकरण और विद्युतीकरण के साथ गंगा नदी पर बना रेल पुल राष्ट्र को समर्पित किया गया। इसकी लागत 850 करोड़ है। इस परियोजना से महाकुम्भ के दौरान भक्तों की यात्रा को सुगम बनाने में सहायता होगी। इसके साथ प्रयागराज जंक्शन की इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग भी की गई। इससे ट्रेनों की आवाजाही और सुरक्षा दोनों बढ़ेगी। महानगरों तक क्षेत्र की कनेक्टिविटी और बढ़ जाएगी।

इसी क्रम में सुगम आवागमन के लिए प्रयागराज के आसपास के इलाकों को भी विकास से जोड़ा गया है। करीब 415 करोड़ की लागत से जिले के विभिन्न स्थानों पर 7 रोड ओवर ब्रिज और 3 रोड अंडर ब्रिज राष्ट्र को समर्पित किए गए हैं। इससे लेवल क्रॉसिंग तो खत्म हुआ, साथ ही सड़क और रेल दोनों का सफर और अधिक सुरक्षित हो गया है। कुम्भ के दौरान करोड़ों भक्त बिना किसी रुकावट और परेशानी के आ-जा सकेंगे। पीआरओ ने बताया कि इसके अलावा करीब 226 करोड़ की लागत से प्रयागराज जंक्शन, नैनी, झूसी, सुबेदारगंज, प्रयागराज छिवकी, प्रयागराज रामबाग जैसे स्टेशनों पर यात्रियों के लिए बनाई गई सुविधाओं को भी राष्ट्र को समर्पित किया गया।

ज्ञात हो कि, इन स्टेशनों पर यात्रियों के लिए वेटिंग रूम और सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए सीसीटीवी कैमरे और लाइटिंग, पानी और शौचालय आदि की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही प्रयागराज क्षेत्र में भी यात्रियों की सहूलियत के लिए सुविधाओं का विस्तार किया गया। इसी क्रम में प्रधानमंत्री द्वारा फाफामऊ, प्रयाग, नैनी, सूबेदारगंज, झूसी और प्रयागराज छिवकी रेलवे स्टेशन के रिडेवपलप्ड दूसरे प्रवेश द्वार को भी राष्ट्र को समर्पित किया गया है। इनसे यात्रियों का रेलवे स्टेशन और प्लेटफॉर्म तक पहुंचना और आसान हो सकेगा।

Check Also

महाकुंभ: चौदह वर्ष से दाहिना हाथ ऊपर उठाए हुए तपस्या कर  रहे हैं उर्ध्व बाहु जी महाराज

प्रयागराज । महाकुंभ 2025 का औपचारिक शुभारंभ होने के बाद मेला क्षेत्र में सबसे पहले …