Breaking News

भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्रियों की अहम बैठक नई दिल्ली में आज से, जानिए क्या बना प्लान

दो दिन होगा लोकसभा चुनाव के नतीजों पर मंथन

नई दिल्ली  (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश संगठन महामंत्रियों की दो दिवसीय अहम बैठक आज से नई दिल्ली में शुरू हो रही है। भाजपा मुख्यालय विस्तार में होने वाली इस बैठक में अध्यक्ष जेपी नड्डा और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष मौजूद रहेंगे ।

बैठक में लोकसभा चुनाव परिणामों की समीक्षा और प्रदेशों में होने वाले आगामी चुनाव पर मंथन होने की संभावना है । संगठन के आगामी कार्यक्रमों पर भी चर्चा होगी। इसके बाद अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए जरूरी सदस्यता अभियान के साथ मतदाताओं तक सीधी पहुंच बनाने की रणनीति तैयार की जाएगी। संगठन मंत्रियों की बैठक के बाद शनिवार-रविवार को भाजपाशासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और प्रदेश अध्यक्षों की बैठक होगी।

Check Also

Vanvaas Box Office Collection : नाना पाटेकर-उत्कर्ष शर्मा की फिल्म को दर्शकों ने दिया ‘वनवास’, इन फिल्मों के सामने हुई ढेर !

अभिनेता नाना पाटेकर की फिल्म ‘वनवास’ 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म …