Breaking News

भाजपा ने मप्र, छत्तीसगढ़ और राजस्थान विधान सभा चुनाव के लिए जारी की सूची, इन दिग्गजों के नाम लिस्ट में शामिल

नई दिल्ली (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान विधान सभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए चौथी सूची में 57 उम्मीदवार, छत्तीसगढ़ के लिए 64 उम्मीदवारों की दूसरी सूची, राजस्थान के लिए 41 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। सूची में भाजपा ने जहां पुराने चेहरों पर दांव लगाया है वहीं सांसदों को भी चुनावी मैदान में उतारा है। इनमें राजस्थान से राज्यवर्धन सिंह राठौर सहित सात सांसदों को टिकट दिया गया है। छत्तीसगढ़ से तीन सांसदों और मध्य प्रदेश से तीन केन्द्रीय मंत्री के साथ सात सांसदों को उम्मीदवार बनाया गया है।

मध्य प्रदेश की भाजपा उम्मीदवारों की चौथी सूची में अधिकतम मौजूदा मंत्री और विधायक शामिल हैं। मध्य प्रदेश के 57 उम्मीदवारों में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी परंपरागत सीट बुधनी से चुनाव लड़ेंगे जबकि पार्टी ने दतिया से वर्तमान सरकार में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को उम्मीदवार बनाया है। इस सूची में चार महिलाओं को भी पार्टी ने चुनावी मैदान में उतारा है। इनमें पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर की बहू कृष्णा गौर फिर से गोविंदपुरा से चुनाव लड़ेंगी। इसके साथ जयसिंह नगर से मनीषा सिंह, मानपुर से मीना सिंह मांडवे, देवास से गायत्री पंवार, इंदौर-4 से मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड़ को चुनावी मैदान में उतारा है। उल्लेखनीय है कि भाजपा ने इससे पहले तीन अलग-अलग सूचियों में 79 उम्मीदवारों की घोषणा की है। अब तक राज्य की कुल 230 में से 136 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने पहली सूची में 41 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है। इसमें स्थानीय नेताओं को तरजीह दी है। पार्टी ने अपने सात सांसदों को भी मैदान में उतारा है। जयपुर की झोटवाड़ा सीट से राज्यवर्धन राठौड़ को प्रत्याशी बनाया गया है। झुंझुनूं की मांडवा सीट से सांसद नरेंद्र कुमार को चुनाव में प्रत्याशी बनाया है। जयपुर की विद्याधर नगर से दीया कुमारी, सवाई माधोपुर से किरोड़ी लाल मीणा, अलवर तिजारा से बाबा बालकनाथ, अजमेर किशनगढ़ से भागीरथ चौधरी और सांचौर से देवजी पटेल को टिकट दिया गया है। इस सूची में चार महिलाओं को जगह दी गई है, जिनमें दीया कुमारी के साथ बागीदौरा से कृष्णा कटारा, हिंडौन से राजकुमारी जाटव और सुजानगढ़ से संतोष मेघवाल शामिल हैं।

छत्तीसगढ़ विधान सभा चुनाव के लिए दूसरी सूची में जहां पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को राजनांदगांव विधान सभा सीट से उम्मीदवार बनाया है, वहीं प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह सहित अपने तीन सांसदों को चुनावी मैदान में उतारा है। भरतपुर-सोनहत सीट के लिए सांसद रेणुका सिंह, पत्थलगांव से गोमती साय और लोरमी से प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव को उम्मीदवार बनाया है। इस सूची में कुल 9 महिलाओं को उम्मीदवार बनाया गया है।

उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश में 17 नवंबर और राजस्थान में 23 नवंबर को मतदान होगा। छत्तीसगढ़ में दो चरणों में 7 और 17 नवंबर को मतदान होगा। नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे।

Check Also

Vanvaas Box Office Collection : नाना पाटेकर-उत्कर्ष शर्मा की फिल्म को दर्शकों ने दिया ‘वनवास’, इन फिल्मों के सामने हुई ढेर !

अभिनेता नाना पाटेकर की फिल्म ‘वनवास’ 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म …