भाजपा उम्मीदवार रामवीर सिंह ठाकुर का गढ़ माना जाता कुंदरकी विधानसभा का मूंढापांडे ब्लॉक
मुरादाबाद । समाजवादी पार्टी ने मुरादाबाद जिले की कुंदरकी विधानसभा उप निर्वाचन में मूंढापांडे ब्लॉक का प्रभारी राज्यसभा सांसद जावेद अली खान को बनाया है। मूंढापांडे ब्लॉक कुंदरकी विधानसभा उप निर्वाचन में भाजपा उम्मीदवार का गढ़ माना जाता है। इसमें सेंध लगाने के लिए सपा ने राज्यसभा सांसद को जिम्मेदारी दी है।
समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने शुक्रवार को पत्र जारी कर सपा के राज्यसभा सांसद व पूर्व जिला अध्यक्ष संभल निवासी जावेद अली खां को मुरादाबाद जिले के मूंढापांडे ब्लॉक का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है। मूंढापांडे ब्लॉक कुंदरकी विधानसभा के अंतर्गत आता है और इस ब्लॉक को तीसरी दफा विधानसभा चुनाव लड़ रहे भाजपा उम्मीदवार रामवीर सिंह ठाकुर का मूल निवास भी यहीं है और इसे उनका गढ़ माना जाता है। बीते दोनों मूंढापांडे ब्लॉक के मुस्लिम मतदाताओं के साथ भाजपा उम्मीदवार की एक वीडियो वायरल हुई थी जिसमें सभी ने उन्हें अपना खुला समर्थन दिया था। इसके बाद समाजवादी पार्टी ने अपने राज्यसभा सांसद को अहम जिम्मेदारी दी है।