Breaking News

भाई की सगे भाइयों ने मारकर की हत्या, आरोपित भाई ने थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर कबूला अपना जुर्म

– पुलिस ने दोनों आरोपितों को हिरासत में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

मुरादाबाद  (हि.स.)। मुरादाबाद के थाना सिविल लाइन क्षेत्र स्थित चक्कर की मिलक में शुक्रवार शाम को दो भाइयों ने अपने ही सगे भाई की हत्या कर दी। हत्यारोपित ने थाने पहुंचकर पुलिस को खुद ही हत्या की जानकारी दी और अपना जुर्म कबूला। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और परिजनों में मातम छा गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना का कारण मृतक का नशा करना बताया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार थाना सिविल लाइन क्षेत्र स्थित चक्कर की मिलक निवासी फाकिर नशे का आदी था। उसके घर में दो भाई व अन्य परिजनों के अलावा उसकी पत्नी व उसके तीन बच्चे हैं। शुक्रवार दोपहर वो घर में नशा करके आया था और घर में झगड़ा करने लगा, जिसका विरोध उसके भाई शादाब और साजिद ने किया। भाई शादाब ने फाकिर के सिर पर लकड़ी की पटरी से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद घर में चीखपुर मच गई। घटना की जानकारी मिलते सिविल लाइन पुलिस के साथ ही डॉग स्क्वायड टीम मौके पर पहुंच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी ।


कुछ देर बाद ही पुलिस अधीक्षक नगर अखिलेश भदौरिया और सीओ सिविल लाइन अर्पित कपूर मौके पर पहुंचे और परिजनों के साथ ही आसपड़ोस के लोगों से घटना की जानकारी ली। वहीं आरोपित शादाब भाई की हत्या कर थाने पहुंच गया और आत्मसमर्पण कर दिया।

एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया के मुताबिक एक आरोपित शादाब शाम को खुद थाने पहुंचा और बताया कि उन्होंने अपने भाई को मार दिया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा की आरोपित का सगा भाई घर में खून में लतपथ पड़ा हुआ है। कारवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। साजिद और शदाब नाम के दोनों आरोपितों को पुलिस हिरासत में लिया हैं व कानूनी कारवाई की जा रही है।

Check Also

नए आपराधिक कानूनों के मद्देनजर चलाये प्रशिक्षण कार्यक्रम : योगी

लखनऊ (ईएमएस)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जुलाई-2024 से लागू तीन नए आपराधिक कानूनों के प्रभावी …