Breaking News

भाईदूज, छठपूजा के मद्देनजर मुरादाबाद-बरेली से होकर चलेंगी 22 स्पेशल ट्रेनें, अधिक जानकारी के लिए. ….

-रेलगाड़ी की जानकारी हेतु रेलगाड़ी पूछताछ वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in पर देखें

मुरादाबाद।   उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक आदित्य गुप्ता ने शनिवार को बताया कि गोवर्धनपूजा, भाईदूज, छठपूजा के मद्देनजर 22 फेस्टीवल स्पेशल आरक्षित/अनारक्षित रेलगाड़ियों का संचालन किया जा रहा है। यह सभी ट्रेनें मुरादाबाद और बरेली रेलवे स्टेशन से होकर गुजरेंगी।

सीनियर डीसीएम ने आगे बताया कि ट्रेन संख्या 04656 लुधियाना-कोलकाता अनारक्षित फेस्टीवल एक्सप्रेस 3 नवम्बर को व 04655 कोलकाता-लुधियाना अनारक्षित फेस्टीवल एक्सप्रेस 4 नवम्बर को चलेगी।

उन्होंने बताया कि 04528 सरहिंद-सहरसा 5 नवम्बर को, 04527 सहरसा- यमुनानगर जगाधरी 2 नवम्बर और 11 नवम्बर को, आरक्षित फेस्टीवल स्पेशल एक्सप्रेस 04514 चंडीगढ-समस्तीपुर 2 नवम्बर को, 04513 समस्तीपुर-चंडीगढ़ 4 नवम्बर को, अनारक्षित फेस्टीवल एक्सप्रेस 04534 सरहिंद-सहरसा 3 नवम्बर काे, 04533 सहरसा-यमुनानगर जगाधरी 4 नवम्बर को, आरक्षित फेस्टीवल स्पेशल एक्सप्रेस 04205 लखनऊ-दिल्ली 2 नवम्बर को, आरक्षित फेस्टीवल स्पेशल एक्सप्रेस 04236 दिल्ली-हाजीपुर 3 नवम्बर को, 04235 हाजीपुर लखनऊ 4 नवम्बर को, आरक्षित फेस्टीवल स्पेशल एक्सप्रेस 04207 लखनऊ-दिल्ली 3 नवम्बर को, आरक्षित फेस्टीवल स्पेशल एक्सप्रेस 04238 दिल्ली-बरौनी 4 नवम्बर को, 04237 बरौनी-लखनऊ 5 नवम्बर को चलेगी।

सीनियर डीसीएम ने बताया कि इसके अलावा आरक्षित फेस्टीवल स्पेशल एक्सप्रेस 04209 वाराणासी- दिल्ली 3 नवम्बर को, आरक्षित फेस्टीवल स्पेशल एक्सप्रेस 04233 लखनऊ-नई दिल्ली 3 नवम्बर को, स्पेशल एक्सप्रेस 05597 सहरसा-सरहिंद 3 नवम्बर को, 05598 सरहिंद सहरसा 5 नवम्बर को, आरक्षित फेस्टीवल स्पेशल एक्सप्रेस 04696 लुधियाना-न्यू जलपाईगुड़ी 2 नवम्बर को, 04695 न्यू जलपाईगुड़ी-लुधियाना 4 नवम्बर को, आरक्षित फेस्टीवल स्पेशल एक्सप्रेस 04698 लुधियाना-सहरसा 1 नवम्बर को, 04697 सहरसा-लुधियाना 3 नवम्बर को चलेगी।

वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक आदित्य गुप्ता ने कहा कि यात्रियों से अनुरोध है कि रेलवे सम्बन्धी किसी भी जानकारी, सहायता, मदद, सुझाव के लिए कृपया रेलमदद एप पर या एकीकृत रेलवे हेल्पलाइन नं. 139 डायल करें तथा रेलगाड़ी की जानकारी हेतु रेलगाड़ी पूछताछ वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in पर देखें।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …