Breaking News

भयावह तस्वीरें : इटावा में ट्राला ने छह लोगों को रौंदा, चार की मौत, दो घायल, इस तरह हुआ दर्दनाक हादसा

इटावा (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद के थाना इकदिल क्षेत्र में राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर शनिवार देररात तेज रफ्तार 22 चक्का ट्राला ( जेएच02बीएल 2063) लोगों को रौंदता हुआ चाय की दुकान में घुस गया। इस हादसे में चायवाले समेता चार लोगों की मौत हो गई। दो हालत गंभीर है। यह जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने दी।

एसएसपी वर्मा के अनुसार, घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है। इलेक्ट्रिक वायर लादकर यह ट्राला रांची से दिल्ली जा रहा था। इसका चालक नशे की हालत में संतुलन खो बैठा। मृतकों में दुकान का संचालक कुलदीप शर्मा, सूरज पुत्र सुरेश, संजय पुत्र श्रीकृष्णा और तालिब पुत्र राशिद शामिल हैं। घायलों के नाम राहुल पुत्र सुनील कुमार और सौरभ कुमार पुत्र सत्यभान सिंह हैं।

Check Also

गुजरात की ‘निर्भया’ आखिरकार हार गई जिंदगी की जंग, एक सप्ताह तक जीवन के लिए संघर्ष करने के बाद….

– भरूच की दुष्कर्म पीड़ित बच्ची एक हफ्ते तक लड़ी जिंदगी से जंग – दिल …