Breaking News

भयंकर हीट वेव से क्या देश में गहरा सकता है बिजली संकट, इन पांच राज्यों में अचानक बढ़ी…

नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बिजली कटने की घटना ने लोगों के साथ-साथ मोदी सरकार की भी नींद उड़ा दी है। सूत्रों के मुताबिक आईजीआई एयरपोर्ट की घटना के बाद रेलवे और दिल्ली मेट्रो पर विशेष नजर है। केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार भयंकर हीट वेव की वजह से देश में ट्रिपिंग की घटना बढ़ गई है। हालांकि, बिजली के उत्पादन में कहीं कोई कमी नहीं है। लेकिन, संसाधनों और कर्मचारियों की कमी से यूपी, बिहार, राजस्थान, महाराष्ट्र और गुजरात जैसे राज्यों में बिजली संकट गहरा सकता है। क्योंकि, इन राज्यों में बिजली की खपत अचानक ही बढ़ गई है।

आईजीआई एयरपोर्ट पर बिजली गुल होने की घटना के बाद लोगों के मन में डर पैदा कर दिया है कि क्या देश में बिजली की स्थिति ठीक नहीं है? क्या भारत की स्थिति भी पाकिस्तान जैसे होने वाली है? बता दें कि बिजली के क्षेत्र में भारत लगातार आगे बढ़ रहा है। हां, देश के अधिकांश हिस्से में भयंकर लू ने बिजली की खपत को कई गुना ज्यादा बढ़ा दिया है।

ऊर्जा मंत्रालय ने साल वर्ष 2024-25 के लिए बिजली उत्पादन का लक्ष्य 1900 बिलियन यूनिट (बीयू) निर्धारित किया है। यानी पिछले वर्ष के 1738.828 बीयू के वास्तविक उत्पादन की तुलना में करीब 9.3 प्रतिशत अधिक। इसके बावजूद स्थिति विकराल होता जा रहा है। साल 2023-24 के दौरान देश में बिजली का उत्पादन 1738.828 बीयू था। दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, यूपी, बिहार, राजस्थान, झारखंड, असम और ओड़िशा जैसे राज्यों में बिजली की खपत बढ़ गई है। वित्त वर्ष 2024-25 में भारत में कुल सालाना बिजली खपत लगभग 1400 बिलियन किलोवाट घंटा को पार कर गया है। देश में पहली बार ऐसा हुआ जब रात की तुलना में दिन में बिजली की खपत ज्यादा हो गई है। बिजली ज्यादा खपत करने वाले राज्यों में महाराष्ट्र पहले स्थान पर बना हुआ है। गुजरात दूसरे नंबर पर है और इसके बाद यूपी, तमिलनाडु और ओडिशा जैसे राज्य बिजली खपत करने वाले राज्यों में सबसे आगे हैं। जबकि, बिहार जैसे राज्यों में भी सालाना बिजली खपत में 50 से 100 बीयू का इजाफा हुआ है। बीते 10 सालों में बिहार में बिजली की खपत तकरीबन 400 प्रतिशत तेजी आई है।
अभी दुनिया के बाकी देशों की तुलना में भारत के लोग बिजली की कम खपत करते हैं। दुनिया में प्रति व्यक्ति बिजली की खपत 3130 किलो वॉट हॉवर है। जबकि भारत में बिजली की खपत 1,181 किलो वॉट हॉव ही है। अभी भी देश में प्रति व्यक्ति सबसे कम बिजली की खपत बिहार में है।

Check Also

महाराष्ट्र विस चुनाव 2024: क्या सच साबित होगी अजित पवार की भविष्यवाणी, एग्जिट पोल लगा रहे…!

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में बुधवार को सभी 288 विधानसभा सीटों पर मतदान हुए। जिसके बाद …