Breaking News

भयंकर गर्मी में अग्नि के बीच तपस्या में लीन हैं ये महाराज, ग्रामीणों की जुट रही भीड़

बिजनौर  (हि.स.)। जिस बढ़ते तापमान से लोगों का जीवन बेहाल हैं,वहीं ऐसे गर्म मौसम में एक साधु आग के बीच बैठकर तपस्या कर रहे हैं। इनकी तप को देखने के लिए आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जुट रही है।

मामला थाना धामपुर क्षेत्र के गांव नरेलीपुर बाखरबाद का है,जहां 10 मई से एक महाराज अपने चारों ओर कण्डों की आग लगाकर ध्यानस्थ हैं। उनके अनुसार ये तप 41 दिन तक जारी रहेगा।

महाराज ने कहा कि जनता को कष्टों से बचाने के लिए ही वह यह तप कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी वह गांव कोड़ीपुर तथा नकीपुर खजूरी में भी तप कर चुके हैं। महाराज ने बताया कि इस तप में आसपास के सभी ग्रामीणों का उन्हें सहयोग मिलता है,जो आग के लिए कण्डे उपलब्ध कराते हैं तथा समय-समय पर ध्यान रखते हैं।

क्षेत्र के ग्रामीणों का कहना है कि महाराज जनता की भलाई के लिए नि:स्वार्थ उपासना कर रहे हैं। ऐसी भंयकर गर्मी में जहां धूप में थोड़ी देर खड़े रहना मुश्किल है, ऐसे में महाराज खुले आसमान के नीचे अग्नि के बीच बैठकर तपस्या कर रहे हैं, यह कम आश्चर्यजनक नहीं है।

Check Also

बड़ी कार्रवाई : पंजाब पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में तीन खालिस्तानी आतंकियों का एनकाउंटर,

थाना पूरनपुर क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ के बाद अंजाम दी गई बड़ी कार्रवाई पीलीभीत। बीती …