Breaking News

ब्रेकअप के बाद वीडियो कॉल लगाकर फांसी का लाइव-शो….गर्लफ्रेंड ने दिल तोड़ा, उसने दुनिया छोड़ी

–    माशूका की जिंदगी में तीसरे की इंट्री से परेशान था अर्पित

–    तमाम मनुहार के बाद भी प्रेमिका ने झिड़का तो मौत चुनी

 कानपुर। गर्लफ्रेंड ने दिल तोड़ दिया तो उसने दुनिया को छोड़ दिया। रात डेढ़ बजे जिंदगी की कहानी खत्म होने की जानकारी परिवार को सुबह हुई। मामला नजीराबाद इलाका से जुड़ा है, मौत को गले लगाने वाला नौजवान मेट्रीमोनियल साइट चलाता था। खुद को मौत के हवाले करने से पहले गमजदां प्रेमी ने अपनी बेवफा माशूका को वीडियो कॉल लगाकर मोहबब्त के अफसाने सुनाए और बेवफाई का कारण पूछा। बावजूद, माशूका का दिल नहीं पसीजा तो उसने फांसी का फंदा अपने गले में कस लिया। फोरेंसिक टीम जांच-पड़ताल में जुटी है।

कारोबार में कामयाब, लेकिन मोहब्बत नाकाम

मौत से आलिंगन करने वाले नौजवान का नाम है अर्पित सर्ऱाफ, जोकि नजीराबाद के कौशलपुरी में अपनी मां नीलम सर्राफ के साथ मिलकर सदगुरू के नाम से मेट्रीमोनियल वेबसाइट चलाता था। 28 बरस के अर्पित का वेबसाइट के जरिए कारोबार रफ्तार पकड़े था। प्रत्येक महीने 25-30 लाख रुपये का टर्नओवर है। अर्पित के ममेरे भाई अभिनव ने पुलिस को बताया कि 4 वर्ष पहले तक अर्पित का गुमटी बाजार में सर्राफा कारोबार था। कुछ समय बाद अर्पित ने इस कारोबार को बंद कर मेट्रोमोनियल साइट बनाई तो कामयाबी कदम चूमने लगी। इसी दरमियान अर्पित की जिंदगी में गर्लफ्रेंड की इंट्री हुई। दोनों के बीच अच्छे संबंध थे। घूमने-फिरने भी साथ-साथ जाते थे। कुछ दिन से अर्पित और उसकी गर्लफ्रेंड में अनबन थी, इसी बात को लेकर अर्पित परेशान रहता था। तमाम प्रयास और मनुहार के बावजूद, गर्लफ्रेंड रिश्ता तोड़ने पर आमादा थी। अभिनव का दावा है कि, अर्पित की प्रेमिका के जीवन में कोई और आ गया था, इसी कारण वह अर्पित से दूर रहने लगी थी और ब्रेकअप पर आमादा थी। रविवार की रात दोनों के बीच वीडियो कॉल पर बात चल रही थी। इस दौरान अर्पित उसे मनाने का प्रयास कर रहा था,  लेकिन वह मानने को तैयार नहीं थी। इसी नोकझोंक में अर्पित ने वीडियो कॉल के दौरान ही मां की चुनरी से फांसी का फंदा बनाकर मौत से नाता जोड़ लिया।

सुबह कमरे से नहीं निकला तो शंका हुई

अभिनव ने पुलिस को बताया कि अर्पित रोज एक्सरसाइज करने जाता था। सोमवार सुबह वह कमरे से बाहर नहीं आया तो मां नीलम ने आवाज देकर बुलाया। कोई प्रतिक्रिया न आने पर उन्हें शंका हुई। नीलम ने कमरे में झांका तो फंदे पर अर्पित का शव लटक रहा था। वहां का दृश्य देख उनकी चीख निकल पड़ी। बेटे की लाश देखकर बदहवास नीलम शोर मचाते हुए बाहर भागीं और पड़ोसियों को बुलाया। कुछ देर बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। फोरेंसिक टीम की जांच में कमरे में अर्पित का मोबाइल मिला, जिसमें वॉट्सएप पर उसने रात 1 बजे अपनी गर्लफ्रेंड को आखिरी कॉल लगाई थी। नजीराबाद थाना प्रभारी अमान सिंह ने बताया कि परिजनों की ओर से अगर तहरीर मिलेगी तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी। अर्पित के पिता विमल का पहले निधन हो चुका है। मां नीलम मेट्रोमोनियल साइट कारोबार संभालती हैं। वहीं अर्पित का एक बड़ा भाई गुंजन सर्राफ जॉर्डन में रहकर एक्सपोर्ट का काम करता है। छोटे भाई की मौत की खबर के बाद वह फ्लाइट से निकल चुका है। वहीं दूसरा भाई पारस सर्राफ नोएडा में है, और वो भी इंपोर्ट-एक्सपोर्ट का काम करता है। इसके अलावा परिवार में एक शादीशुदा बहन एकता है।

Check Also

बागपत में नकली पानी की बोतलों पर बुलडोजर चलवाने पर चर्चा में आए थे आईएएस जितेंद्र प्रताप सिंह

बागपत । जिले के जिलाधिकारी रहे जितेंद्र प्रताप सिंह का तबादला कानपुर नगर में हो …