Breaking News

बॉस से अफेयर…पत्नी ने इस तरह कराया रिसेप्शनिस्ट का मर्डर, रची खौफनाक साजिश

गाजियाबाद में बॉस से अवैध संबंध में रागिनी उर्फ आरोही शाह की हत्या हुई थी। चौंकाने वाली बात यह है कि इस हत्याकांड की मास्टरमाइंड रियल एस्टेट कारोबारी की पत्नी ही है। उसने ही अपने भाई से वारदात को अंजाम दिलवाया। पत्नी ने भाई से कहकर उसे घर से उठवाया। फिर हत्या कर पुल के नीचे फेंकवा दिया।

पुलिस ने रियल एस्टेट कारोबारी बंटी सिंह, उसकी पत्नी राखी सिंह, साले अमित कुमार और उसके दो दोस्त करन उर्फ केपी और अंकुर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से हत्या में प्रयुक्त एक पिस्टल, 2 कारतूस और कार बरामद हुई है।

पूछताछ में हत्यारोपी अमित कुमार ने बताया, ”मेरे जीजा बंटी के साथ रागिनी प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करती थी। दोनों के बीच अवैध संबंध थे। रागिनी के बड़े-बड़े शौक थे। इसी कारण रागिनी अपने पति से अलग रहती थी।

रागिनी की वजह से बंटी मेरी बहन राखी को परेशान करता था। इसलिए रागिनी को रास्ते से हटाने की प्लानिंग बनाई।


3 अगस्त को हिंडन पुल के नीचे मिली थी लाश
गाजियाबाद और बागपत जिले के बॉर्डर पर गांव सुराना है, जो मुरादनगर थाना क्षेत्र में आता है। यहां पर हिंडन नदी का पुल है। इस पुल के नीचे 3 अगस्त की दोपहर एक युवती की लाश पड़ी मिली। शुक्रवार को युवती की पहचान 21 वर्षीय रागिनी उर्फ आरोही शाह के रूप में हुई।

वह नोएडा में ग्राम चौड़ा सेक्टर-22 की रहने वाली थी। ग्रेटर नोएडा के आदित्य वर्ल्ड टॉवर में हापुड़ निवासी बंटी सिंह की रीयल एस्टेट कंपनी में काम करती थी। इस मामले में शुक्रवार को मृतका की बहन मंजू शाह ने मुरादनगर थाना पहुंचकर हत्या की FIR दर्ज कराई। FIR में रियल एस्टेट कारोबारी बंटी सिंह, बंटी की पत्नी राखी और बंटी के साले अमित जाटव को नामजद किया है।


नाखुश थी कारोबारी की पत्नी, उसी ने कराया कत्ल
पुलिस जांच में पता चला है कि रागिनी उर्फ आरोही शाह के अपने बॉस बंटी सिंह से अवैध संबंध थे। रागिनी की बंटी के घर में खुली एंट्री थी। इस वजह से बंटी के घर में क्लेश होता था। बंटी की अपनी पत्नी राखी से अक्सर लड़ाई होती थी। जब राखी को लगा कि अब हाथ से बात जा रही है, तो उसने रागिनी के मर्डर की प्लानिंग बनाई। राखी ने अपने भाई अमित जाटव को मर्डर करने की जिम्मेदारी दी।

इसके बाद अमित ने अपने दोस्तों को इस बारे में बताया। रागिनी को ठिकाने लगाने के लिए उसके दोस्त भी मान गए। फिर प्लान के मुताबिक, अमित 2 अगस्त को करीब 12 बजे रागिनी के घर पहुंचा। फिर कार में ही बैठकर रागिनी को फोन किया और उसे साथ चलने को कहा।


दो गोली मारी, फिर लाश पुल से 20 फीट नीचे फेंकी
रागिनी घरवालों से यह कहकर निकली कि बॉस की पत्नी बुला रही हैं। फिर वह अमित की कार में बैठकर चली गई। कार में अमित के दोस्त भी बैठे थे। अमित कार को लेकर सीधे सुराना गांव के हिंडन पुल पर पहुंचा। रागिनी उनके इरादों को भांप गई। उसने भागने का प्रयास किया, तो आरोपियों ने 2 गोली मार दी। एक गोली सीने पर और दूसरी सिर में लगी। इसके बाद आरोपियों ने लाश को पुल से करीब 20 फीट नीचे फेंक दिया था।

परिजन बोले- सोशल मीडिया से पता चला कि बेटी की हत्या की गई
परिजनों का कहना है कि बेटी यह कहकर गई थी कि बॉस के घर जा रही हूं। मगर, काफी देर तक नहीं आई, तो हम लोगों ने बेटी को कॉल की। मगर, उसका फोन ऑफ आ रहा था। काफी देर फोन ट्राई करने के बाद हम लोग सो गए। सुबह सोशल मीडिया से पता चला कि बेटी की हत्या हो गई है।

गाजियाबाद पुलिस के DCP (ग्रामीण) विवेक चंद्र यादव ने बताया कि पुलिस को इस केस का वर्कआउट करने में सफलता मिली है और कई आरोपी पकड़ लिए हैं। मुख्य आरोपी अमित जाटव है, जो रीयल एस्टेट कारोबारी बंटी सिंह का साला है। अमित ने ही अपने दोस्तों के साथ इस वारदात को अंजाम दिया।

Check Also

उप चुनाव खत्म होते ही जीत-हार का लगाने लगे गुणा-गणित, बसपा की निष्क्रियता पर भी लग रहीं अटकलें

लखनऊ । नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद सभी राजनीतिक दल जीत-हार का …