Breaking News

बॉलीवुड एक्टर श्रेयस ने अपनी मौत की झूठी खबर को खतरनाक बताया, परिवार टेंशन में

मुंबई (ईएमएस)। पिछले दिनों बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े को लेकर अफवाह थी कि एक्टर, जिन्हें दिसंबर में दिल का दौरा पड़ा था, वह अब इस दुनिया में नही रहे। श्रेयस ने अब इस खबर पर रिएक्ट किया है। श्रेयस ने एक लंबी पोस्ट शेयर कर लिखा कि वह जिंदा हैं और उनकी मौत को लेकर उड़ रही खबरें गलत हैं। उन्होंने गलत खबर पर कहा कि वैसे तो ह्यूमर जरूरी है, लेकिन इसका मिसयूज खतरनाक हो सकता है। उन्होंने कहा जो चीज एक जोक की तरह शुरू की गई थी, अब मेरे परिवार को फालतू का टेंशन दे रही है।

श्रेयस ने आगे लिखा-मैं सभी से कहना चाहता हूं कि मैं जिंदा हूं, खुश और हेल्दी हूं। मैंने एक पोस्ट देखी जिसमें दावा किया गया कि मैं मर चुका हूं। मैं जानता हूं मजाक अपनी जगह है, लेकिन जब इसका गलत इस्तेमाल होता है तब ये नुकसानदायक हो सकता है। किसी ने भले ही इसे जोक की तरह शुरू किया हो लेकिन इसने मेरे परिवार को परेशानी में डाल दिया है। उनके इमोशन्स के साथ ये खिलवाड़ है।

श्रेयस ने लिखा-मेरी छोटी बेटी जो रोज स्कूल जाती है उसे मेरी हेल्थ की इतनी चिंता है। वह लगातार मेरे से पूछती है कि मैं ठीक हूं। ये झूठी खबरें उसे और दुखी करती हैं और ज्यादा सवाल करने के लिए मजबूर करती हैं। जो लोग इस तरह का अफवाह फैला रहे हैं वह इसे रोक दें। सोचिए कि इसका सामने वाले पर क्या प्रभाव पड़ेगा। कुछ लोग वास्तव में मेरी सेहत के लिए प्रार्थना करते हैं और इस तरह का मजाक उनका दिल दुखाने वाला है। बता दें कि वेलकम टू द जंगल की शूटिंग के दौरान एक्टर को हार्ट अटैक आया था जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन अब वह पूरी तरह स्वस्थ हैं।

Check Also

रक्षा कर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर भी अपना कर्तव्य निभाते हैं : हाईकोर्ट 

–हाईकोर्ट ने यूपी सरकार को रक्षा कर्मियों के परिवारों के लिए कल्याण नीति बनाने का …