Breaking News

बेवफा सोनम निकली लुटेरी दुल्हन, लाखों के जेवर-कैश लेकर फरार, पति भी गैंग में शामिल

बरेली। बोलेहॉय एप पर सोनम नाम की महिला ने एक युवक को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। गैंग के सदस्य ने उनका निकाह करवाया। एक माह बाद सोनम तीन लाख के जेवर और हजारों कैश लेकर फरार हो गई। कोर्ट के आदेश पर इज्जतनगर पुलिस ने तीन नामजद और पांच अज्ञात के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर ली है।

तीन बच्चों की मां निकली लुटेरी दुल्हन, पति भी गैंग में शामिल

इज्जतनगर के धौरेरा माफी निवासी फैजिल उर्फ फैसल ने बताया उनकी बोलेहॉय एप पर पीलीभीत के बीसलपुर खानपुर निवासी सोनम खान से दोस्ती हो गई। सोनम खुद को कुंवारी बताते हुए जनवरी में पहली बार मिलने आई और फरवरी में उसने मोबाइल गिफ्ट किया। वह 11 मार्च को मौलाना अकील अहमद के पास ले गई। यहां उनका निकाह हुआ। वह नरियावल में किराए के कमरे में रहने लगे। फैजिल ने परिजनों से छिपकर निकाह किया था इसलिए वह घर आता-जाता रहता था। उसने सोनम को तीन लाख के जेवर दिए थे। 70 हजार रुपये कमरे में रखे हुए थे। सोनम 15 अप्रैल को जेवर व नकदी लेकर फरार हो गई। जानकारी करने पर पता चला कि सोनम शादीशुदा है और तीन बच्चों की मां है। उसने जब रुपये मांगे तो वह जेल भिजवाने की धमकी देकर छह लाख रुपये की रंगदारी मांगने लगी। उसका पति गुड्डू भी गैंग में शामिल है। 26 मई को उसके चाचा के मोबाइल नंबर पर कॉल आई। चाचा ने रंगदारी मांगने की कॉल रिकार्डिंग कर ली। इज्जतनगर पुलिस एफआइआर दर्ज कर विवेचना कर रही है।

Check Also

नशे की हालत में जातिसूचक गालियां…करियर खराब करने की धमकी… सर, देखिए हमारी दुर्दशा!

डीसीपी को दुखड़ा सुनाते फफक पड़ीं छात्रावास की लड़कियां सर, देखिए हमारी दुर्दशा, क्या आपकी …