Breaking News

बेटी की मौत के बाद दो साल से डिप्रैशन में रह रही महिला ने भी उठाया खौफनाक कदम

भोपाल(ईएमएस)। राजधानी के टीटी नगर थाना इलाके में रहने वाली विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका बीते दो सालो से मानसिक रुप से बीमार चल रही थी, जिसका परिवार वाले डॉक्टर से इलाज भी करा रहे थे। थाना पुलिस ने बताया कि जवाहर चौक 12 दफ्तर में स्थित झरनेश्वर मंदिर के पास रहने वाले भैयालाल कीर श्यामला हिल्स के एक नामी होटल में हाउस कीपिंग का काम करते हैं। करीब आठ साल पहले उनकी शादी मूल बुधनी की रहने वाली माया कीर (30) से हुई थी। परिवार में पत्नि माया सहित तीन बच्चे 7 साल की बेटी चंचल, 5 साल की बेटी प्रियांशी और तीन साल का एक बेटा हैं। परिवार वालो ने पुलिस को बताया कि माया घरेलू महिला थी, तीसरे बच्चे के जन्म के बाद माया की मानसिक हालत बिगड़ने के कारण वो काफी डिप्रेशन में रहने लगी थीं। हालांकि परिवार वाले उसका उपचार करा रहे थे। बीते दिन भैयालाल अपने काम पर गए हुए थे।

इस दौरान बच्चे घर के बाहर झांकी के पास खेल रहे थे। शाम करीब आठ बजे बड़ी बेटी चंचल घर के भीतर आई तो उसे मॉ शव फंदे पर लटका नजर आया। उसके शोर की आवाज सुनकर पहुंचे पड़ोसियों ने जैसै-तैसै माया को फंदे से उतारकर तत्काल ही इलाज के लिये अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने शुरुआती चेकअप के बाद में उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कर शव को पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। शुरुआती बातचीत में परिजनो ने पुलिस को माया मानसिक रूप से बीमार रहने और उसका इलाज जारी होने की बात बताई है। फिलहाल मर्ग कायम कर पुलिस आगे की जॉच कर रही है।

Check Also

महाराष्ट्र विस चुनाव 2024: क्या सच साबित होगी अजित पवार की भविष्यवाणी, एग्जिट पोल लगा रहे…!

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में बुधवार को सभी 288 विधानसभा सीटों पर मतदान हुए। जिसके बाद …