Breaking News

बुआ और भतीजे में हुआ प्यार, जब  इश्‍क परवान चढ़ा तो उठया यह हैरान करने वाला कदम, जानें क्‍या हुआ आगे?

हमीरपुर (हि.स.)। राठ कोतवाली गेट पर गुरुवार को उस समय हंगामा शुरू हो गया, जब बुआ और भतीजे के बीच परवान चढ़ चुका इश्क बेकाबू हो गया। जिसके बाद साथ जीने मरने की कसमें खा साथ भागने की योजना बना डाली।

लेकिन दुर्भाग्य वश कोतवाली गेट के बगल में ही स्थित प्राइवेट बस स्टैंड पर भतीजे(23) के साथ भाग रही बुआ(55) को परिजनों ने पकड़ लिया। इसको लेकर कोतवाली गेट पर जमकर हंगामा हुआ। प्रेमी जोड़े को परिजन कोतवाली ले गए। जहां कोतवाली के गेट पर दोनों हंगामा काटते रहे।

दोनों साथ रहने की जिद पर अड़े रहे। एक गांव निवासी युवक ने बताया कि महोबा जनपद के गांव निवासी बुआ से वह पिछले डेढ़ वर्ष से लगातार संपर्क में है। बताया कि दोनों फोन पर बात करते रहते थे। इसके बाद उनमें गहरा प्रेम हो गया।

बताया कि वह दोनों दिल्ली में शांति पूर्ण तरीके से साथ रह रहे थे। लेकिन परिजनों के देख लेने पर वह उन्हें राठ स्थित कोतवाली ले आए। जहां से वह वापस भागकर दिल्ली जाना चाहते थे, लेकिन परिजनों ने उन्हें पकड़ लिया। बताया कि महिला के परिजन उसे पकड़कर कोतवाली ले गए। युवक के परिजनों के न आने पर उसकी प्रेमिका पक्ष के लोग उसके साथ मारपीट करते रहे।

मामले में कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर संजय सिंह ने बताया युवक व महिला को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

Check Also

मुख्यमंत्री ने जेवर भूमि अधिग्रहण के लिए प्रतिकर 3100 से बढ़ाकर किया 4300 रुपये प्रति वर्गमीटर

  -किसानों को नियमानुसार ब्याज का भी होगा भुगतान, प्रभावित किसानों के व्यवस्थापन, रोजगार-सेवायोजन का …