Breaking News

बुंदेलखंड से हरिद्वार जाने वाले यात्रियों को रेलवे ने दी सौगात, इस दिन से चलेगी समर स्पेशल ट्रेन

बांदा  (हि.स.)। रेलवे ने बुंदेलखंड के यात्रियों के लिए एक और समर स्पेशल वीकली ट्रेन की सौगात दी है। यह एक्सप्रेस ट्रेन जबलपुर से हरिद्वार के बीच 17 अप्रैल से 31 जुलाई और हरिद्वार से जबलपुर के बीच 18 अप्रैल से एक जुलाई तक 16-16 फेरे लगाएगी।

मंडल रेल प्रबंधक के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (झांसी) मनोज कुमार सिंह ने बताया कि समर स्पेशल वीकली ट्रेन संख्या 02192, 17 अप्रैल बुधवार को जबलपुर जंक्शन से शाम 6:55 बजे हरिद्वार के लिए प्रस्थान करेगी। 8:13 बजे कटनी, 9:08 बजे मैहर, 9:40 बजे सतना होते हुए 11:10 चित्रकूट धाम कर्वी और रात 12:10 बजे बांदा पहुंचेगी। यहां से 10 मिनट के स्टॉपेज के बाद 12:50 भरवा सुमेरपुर, 3:20 बजे कानपुर होते हुए उन्नाव, बलमा जंक्शन, बरेली, नजीबाबाद, लकसर के रास्ते गुरुवार को दोपहर 1:20 बजे हरिद्वार पहुंचेगी।

गुरुवार को शाम 4:20 बजे हरिद्वार से ट्रेन संख्या 02192 चलकर लकसर, नजीबाबाद, बरेली, बलमा जंक्शन, उन्नाव होते हुए यह ट्रेन रात्रि 3:10 बजे कानपुर 4:40 बजे भरवा सुमेरपुर, प्रातः 5:52 बजे बांदा, 6:45 बजे चित्रकूट धाम कर्वी, 8:30 बजे सतना, 9:00 बजे मैहर, 9:50 बजे कटनी, और दोपहर 11:15 बजे शुक्रवार को जबलपुर पहुंचेगी।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि खास बात तो यह है कि एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन इलेक्ट्रिक पावर के साथ हरिद्वार और जबलपुर के बीच फर्राटे भरेगी। 17 बगियाें से लैस इस ट्रेन पर एसी सेकंड की दो बोगी, थर्ड एसी की पांच बोगी और स्लीपर की आठ व दो जनरल और एसएलआर बोगी शामिल हैं।

Check Also

नशे की हालत में जातिसूचक गालियां…करियर खराब करने की धमकी… सर, देखिए हमारी दुर्दशा!

डीसीपी को दुखड़ा सुनाते फफक पड़ीं छात्रावास की लड़कियां सर, देखिए हमारी दुर्दशा, क्या आपकी …