नई दिल्ली (ईएमएस)। भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को सम्मान देकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 7 नंबर की जर्सी को रिटायर करने का फैसला किया है। यह जर्सी धोनी का पर्याय बन गई जो आईसीसी आयोजनों के मामले में भारत के सबसे सफल कप्तान बने हुए हैं। जबकि महान सचिन तेंदुलकर की नंबर 10 जर्सी को भारतीय बोर्ड ने पहले ही रिटायर कर दिया था। भारतीय टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज के योगदान का सम्मान करते हुए धोनी की नंबर 7 जर्सी को भी सूची में जोड़ने का निर्णय लिया गया है।
बताया जाता हैं कि बीसीसीआई ने भारतीय टीम के खिलाड़ियों से कहा है कि वे भारतीय जर्सी पहनते समय अपनी पीठ पर नंबर 7 नहीं पहन सकते, जैसे किसी को भी नंबर 10 जर्सी चुनने की अनुमति नहीं थी। रिपोर्ट ने भी पुष्टि की है कि नंबर 7 जर्सी भारतीय खिलाड़ियों के लिए उपलब्ध नहीं है। रिपोर्ट में कहा गया, युवा खिलाड़ियों और वर्तमान भारतीय टीम के खिलाड़ियों को धोनी की नंबर 7 जर्सी नहीं चुनने के लिए कहा गया है। बीसीसीआई ने खेल में उनके योगदान के लिए धोनी की जर्सी को रिटायर करने का फैसला किया है। नए खिलाड़ी को नंबर 7 नहीं मिलेगा है, और बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, नंबर 10 पहले से ही उपलब्ध नंबरों की सूची से बाहर था।
टीम में अपने शुरुआती दिनों के दौरान तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने थोड़े समय के लिए 10 नंबर की जर्सी पहनी थी। हालांकि उस बहुचर्चित प्रकरण के बाद जर्सी को हटा दिया गया था। नंबर 7 जर्सी के मामले में बीसीसीआई ने तेजी से कार्रवाई की और नंबर को खिलाड़ियों की पहुंच से दूर कर दिया। बीसीसीआई अधिकारी ने पुष्टि की कि वर्तमान में भारतीय टीम के खिलाड़ियों को कुल 60 नंबर आवंटित किए गए हैं। बीसीसीआई के अधिकारी के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया, वर्तमान में भारतीय टीम में नियमित खिलाड़ियों और दावेदारों को 60 से अधिक नंबर दिए गए हैं। इसकारण भले ही कोई खिलाड़ी लगभग एक साल या उससे भी अधिक समय के लिए टीम से बाहर हो, हम उसका नंबर किसी नए खिलाड़ी को नहीं देते हैं।