Breaking News

बीच सड़क कार में स्टंटबाजी का वीडियो वायरल, दूसरों की जान जोखिम में डालने की सजा सिर्फ…

गाजियाबाद में स्टंटबाजी की यह वीडियो बेशक नई है, लेकिन यह हरकत बिल्कुल भी नई नहीं है। गाजियाबाद में कानून को चुनौती देते युवा अपनी जान के साथ सड़क पर दूसरे की जान के लिए भी खतरा बने हुए है। जिनके विरुद्ध संज्ञान लेते हुए गाजियाबाद यातायात पुलिस ने चालान की कार्रवाई की है। आपको बता दें कि सनरूफ से बाहर निकलकर सड़क पर तेज गति से कार को दौड़ाने के मामले में पांच हजार रुपये का चालान किया गया है।

क्या है पूरा मामला
हाईवे पर इंस्टेंट बाजी की वीडियो सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल होती रहती है। गाजियाबाद में यह कोई बड़ी बात नहीं है। गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस द्वारा कई बार ऐसे युवाओं पर ऐसे लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही भी की जाती है। इसी प्रकार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में गाड़ी के सनरूफ से बाहर निकलकर दो युवक स्टंट करते नजर आ रहे हैं।

कार पर कुल पांच हजार का चालान
दूसरों की जान को खतरे में डालकर हाईवे पर स्टंट करती यह वीडियो इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए गाजियाबाद पुलिस ने गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने कर का चालान किया है। बता दें कि यूपी 14 डी के 5082 नंबर रजिस्ट्रेशन नंबर की गाड़ी का पांच हजार का चालान किया गया है। गाजियाबाद के गाजीपुर फ्लाईओवर पर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Check Also

महाकुम्भ में वीआईपी-वीवीआईपी गेस्ट के लिए होगी विशेष व्यवस्था, जानिए क्या है तैयारी

प्रयागराज । मेला के दौरान देश-विदेश के लाखों श्रद्धालुओं के साथ ही बड़ी संख्या में …