Breaking News

बीकेटी में अवैध प्लाटिंग पर एलडीए ने चलाया बुलडोजर, देखें तस्वीरें

लखनऊ (हि.स.)। लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा शहर में अवैध निर्माण व प्लाटिंग के खिलाफ मंगलवार को प्रवर्तन जोन-4 की टीम ने बीकेटी में लगभग 22 बीघा क्षेत्रफल में की जा रही अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया। वहीं, प्रवर्तन जोन-2 की टीम ने दो निर्माणाधीन व्यवसायिक काॅम्पलेक्स को सील किया।

प्रवर्तन जोन-4 के जोनल अधिकारी रविनंदन सिंह ने बताया कि संतोष कुमार वर्मा द्वारा बीकेटी तहसील के अंदर जाने वाले रास्ते पर ग्राम-बन्नौर व साढ़ामऊ के विभिन्न खसरा नंबरों पर लगभग 22 बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से प्लाटिंग का कार्य करते हुए कालोनी विकसित की जा रही थी। प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराये बिना की जा रही इस अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किये गये थे। इसके अनुपालन में आज सहायक अभियंता अनिल कुमार के नेतृत्व में अवर अभियंता उस्मान अली व राकेश कुमार द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से अवैध प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही करायी गयी। इस दौरान डेवलपर द्वारा स्थल पर विकसित की गयी सड़कें, नाली व बाउन्ड्रीवाॅल आदि को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया।

Check Also

उप चुनाव खत्म होते ही जीत-हार का लगाने लगे गुणा-गणित, बसपा की निष्क्रियता पर भी लग रहीं अटकलें

लखनऊ । नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद सभी राजनीतिक दल जीत-हार का …