Breaking News

बीएचयू में विदेशी छात्रों के प्रवेश को लेकर कुलपति ने की बैठक, शिक्षकों व विद्यार्थियों में संवाद पर जोर

वाराणसी,  (हि.स.)। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुधीर जैन ने मंगलवार को अन्तराष्ट्रीय विद्यार्थियों के प्रवेश तथा अन्य महत्वपूर्ण विषयों को लेकर संस्थानों के निदेशकों, संकाय प्रमुखों तथा वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। परिसर स्थित केन्द्रीय कार्यालय के समिति कक्ष संख्या-1 में आयोजित बैठक में कुलपति ने दिशा निर्देश देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय में प्रक्रियाओं को सरल बनाने व प्रशासनिक ढांचे व कामकाज को प्रभावी बनाने के लिए विभिन्न स्तरों पर प्रयास किये जा रहे हैं। जिससे विद्यार्थियों सहित सभी पक्षधारकों का समय व ऊर्जा तो बचे ही कामकाज में कुशलता भी लायी जा सके।

कुलपति प्रो. जैन ने कहा कि विश्वविद्यालय में शिक्षण व अनुसंधान का बेहतर वातावरण तैयार करने के लिए विश्वविद्यालय के सभी सदस्यों को मिलकर काम करना होगा। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए नियमों के अनुपालन तथा अनुशासनपरक, व्यवस्था सुनिश्चित करना अत्यन्त महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि शोध व नवोन्मेष में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए शिक्षकों व विद्यार्थियों का निरन्तर संवाद होते रहना चाहिए। बैठक के दौरान परीक्षा नियन्ता प्रो. एनके मिश्रा ने प्रवेश प्रक्रिया की प्रगति के बारे में सदस्यों को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश की प्रक्रिया विभिन्न विभागों द्वारा चलायी जा रही है तथा स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए जल्द ही मॉपअप राउण्ड भी शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि तकनीकी दिक्कतों के कारण आ रही परेशानियों को दूर करने के लिए केन्द्रीय प्रवेश समिति के सदस्य निरन्तर काम में जुटे हैं।

बैठक में कुलगुरू प्रो. वी.के. शुक्ला, कुलसचिव प्रो. अरुण कुमार सिंह, वित्ताधिकारी, डॉ अभय कुमार ठाकुर, मुख्य आरक्षाधिकारी प्रो. अभिमन्यु सिंह, छात्र अधिष्ठाता प्रो. अनुपम कुमार नेमा, कम्प्यूटर सेंटर के समन्वयक प्रो.संजय कुमार आदि की उपस्थिति रही।

Check Also

गुजरात की ‘निर्भया’ आखिरकार हार गई जिंदगी की जंग, एक सप्ताह तक जीवन के लिए संघर्ष करने के बाद….

– भरूच की दुष्कर्म पीड़ित बच्ची एक हफ्ते तक लड़ी जिंदगी से जंग – दिल …