Breaking News

बिजली चोरी पकड़ी गई तो जांच टीम पर ही हमला, अवर अभियंता ने दर्ज कराया केस

महोबा । बिजली चोरी को रोकने लिए निरीक्षण करना और बकाएदारों का कनेक्शन काटना बिजली विभाग की टीम को महंगा पड़ गया। कनेक्शन काटने से नाराज दबंग ने परिवार के साथ मिलकर अवर अभियंता समेत लाइनमैन पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया। कर्मियों ने किसी तरह बचते बचाते अपनी जान बचाई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने तीन नामजद समेत अज्ञात के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी एकमुश्त समाधान योजना का उपभोक्ताओं को लाभ देने के लिए विभाग के द्वारा गांव-गांव में मेगा कैंप का आयोजन किया जा रहा है। श्रीनगर थाना क्षेत्र के अवर अभियंता देवकीनंदन ने बताया कि सिजहरी गांव में शुक्रवार को कैम्प का आयोजन किया गया। इसमें एसडीओ नवीन सिंह, संविदा कर्मी विश्वनाथ, खूबचंद, अजय, ईश्वर दास, दानवीर, अशोक व मीटर रीडर कौशलेंद्र और रत्नेश मौजूद रहे है।

जेई सहित तीन घायल

गांव में चेकिंग के दौरान महिपाल राजपूत के मकान में अवैध बिजली कनेक्शन पाए जाने पर लाइनमैन कनेक्शन काट रहा था। तभी दबंग बौखला गया और उसने कुल्हाड़ी लेकर टीम पर हमला बोल दिया। विभागीय अधिकारी कुछ समझ पाते कि देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा होकर बिजली विभाग की टीम पर टूट पड़ी। मारपीट की घटना में अवर अभियंता देवकीनंदन और संविदा लाइनमैन विश्वनाथ और खूबचंद घायल हो गए हैं।

सरकारी दस्तावेज फाड़े

मारपीट की घटना में घायल वर अभियंता देवकीनंदन के अनुसार विद्युत चोरी करते पाए जाने पर वह कनेक्शन कटवा रहे थे। तभी दबंग ने उनकी टीम पर हमला कर दिया और उनका मोबाइल छीन लिया। यहां तक की सरकारी दस्तावेज भी फाड़ डाले हैं। शनिवार को थाना प्रभारी शिवपाल सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपित महिपाल राजपूत, फूला उर्फ फूल सिंह और दादू सहित अन्य अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Check Also

हार में जीत की खुशी मनाने वाली कांग्रेस के लिए उतार-चढ़ाव का रहा यह वर्ष

लखनऊ । यदि उप्र में कांग्रेस के लिए इस साल का लेखा-जोखा देखें तो खट्टा-मिठा …