Breaking News

बिजली का तार छूने से ट्रक बना आग का गोला, जिंदा जला चालक

चंडीगढ़,  (हि.स.)। अंबाला-यमुनानगर मार्ग पर रविवार को तड़के साढ़े 3 बजे चलते ट्रक में आग लगने से चालक की जिंदा जलकर मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार गांव उगाला निवासी बलबीर सिंह ट्रक लेकर अंबाला-जगाधरी रोड (मुलाना) पर चिल्ली ढाबे के पास पहुंचा था। यहां रविवार तड़के साढ़े 3 बजे ट्रक ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार से टच हो गया। ट्रक में करंट आते ही आग लग गई। देखते ही देखते ट्रक से आग की लपटें उठने लगी और ड्राइवर बलबीर सिंह भी भीषण आग में जिंदा जल गया। ट्रक रेत से भरा हुआ था। सूचना मिलने के बाद मुलाना थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित कर दिया है।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …