Breaking News

बिजली का तार छूने से ट्रक बना आग का गोला, जिंदा जला चालक

चंडीगढ़,  (हि.स.)। अंबाला-यमुनानगर मार्ग पर रविवार को तड़के साढ़े 3 बजे चलते ट्रक में आग लगने से चालक की जिंदा जलकर मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार गांव उगाला निवासी बलबीर सिंह ट्रक लेकर अंबाला-जगाधरी रोड (मुलाना) पर चिल्ली ढाबे के पास पहुंचा था। यहां रविवार तड़के साढ़े 3 बजे ट्रक ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार से टच हो गया। ट्रक में करंट आते ही आग लग गई। देखते ही देखते ट्रक से आग की लपटें उठने लगी और ड्राइवर बलबीर सिंह भी भीषण आग में जिंदा जल गया। ट्रक रेत से भरा हुआ था। सूचना मिलने के बाद मुलाना थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित कर दिया है।

Check Also

नशे की हालत में जातिसूचक गालियां…करियर खराब करने की धमकी… सर, देखिए हमारी दुर्दशा!

डीसीपी को दुखड़ा सुनाते फफक पड़ीं छात्रावास की लड़कियां सर, देखिए हमारी दुर्दशा, क्या आपकी …