Breaking News

बारिश में शर्म से भीगी खाकी, शोहदों को जेल, पुलिस वालों के छीने थाने

डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी किए गए किनारे थानेदार समेत पूरी चौकी निलंबित

पूर्वी जोन के अधिकारियों से लेकर थानेदार तक घटना को लेते रहे हल्के मेें

सीएम की फटकार के बाद पुलिस कमिश्नर का चला बेलगाम मातहतों पर हंटर

लखनऊ। राजधानी में लगातार गर्मी कहर बनकर लोगों पर टूट रही थी। बुधवार को मौसम का मिजाज बदला तो सभी के चेहरे खिल उठे लेकिन गोमती नगर ताज होटल के पास बारिश में इकठ्ठा लोगों में शामिल चंद शोहदों ने रास्ते से गुजरने वालों के साथ बदतमीजी और यहां तक की महिला के साथ छेड़छाड़ कर डाली जिससे लखनऊ वासी देश भर में शर्म से पानी-पानी हो गए। लेकिन कानों में तेल डाले बैठे उस जोन के अधिकारियों और थानेदार के कानों पर जूँ तक ना रेंगी, धीरे-धीरे विडियो सोशल मीडिया पर वायरल होना शुरू हुआ तो चंद मिनटों में ट्रेड करने लगा। फिर क्या सीएम ऑफिस से लेकर पुलिस मुख्यालय तक से फोन गनगनने लगे तब जाकर खाकी को होश आया और आनन फानन में सीसीटीवी फुटेज की मदद से हुड़दंगियों की शिनाख्त में जुटी लेकिन वहां भी खाकी ने खेल कर दिया और हुड़दंगियों के खिलाफ जो मुकदमा लिखा वो बीमारी फैलने की धाराओं में दर्ज कर आरोपियों को दबोचने के लिए पांच टीमें गठित कर डैमेज कंट्रोल में जुट गई । लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। और मामला मुख्यमंत्री के संज्ञान में आ चुका था। जिसके बाद लखनऊ कमिश्नरेट में कोहराम मच गया और अगली सुबह यानी गुरुवार को बलिया कांड की तरह राजधानी में पुलिस कमिश्नर अमरेन्द्र कुमार सेंगर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डीसीपी पूर्वी प्रबल प्रताप सिंह, एडीसीपी अमित कुमावत, एसपी गोमती नगर अंशु जैन को किनारे कर दिया। और प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार पाण्डेय समेत घटनास्थल के पास लगने वाली पूरी चौकी के सभी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर बड़ा मातहतों को बड़ा संदेश दे डाला ।

एडीसीपी दक्षिण शशांक सिंह को पूर्वी जोन की कमान

तत्कालीन डीसीपी पूर्वी को डायल 112 भेजा गया उनकी जगह शशांक सिंह को डीसीपी पूर्वी बनाया वहीं एडीसीपी अमित कुमावत मुख्यालय, और पंकज कुमार सिंह को एडीसीपी पूर्वी, कृपा शंकर को हाईकोर्ट से यातायात, राघवेन्द्र सिंह को मुख्यालय से हाईकोर्ट, विकास जायसवाल को एसीपी गाजीपुर से एसीपी गोमतीनगर और अंशु जैन को एसीपी गोमतीनगर से महिला अपराध भेज दिया गया। एसीपी विभूतिखंड अनिरुद्ध विक्रम सिंह को एसीपी गाजीपुर , राधारमण सिंह को मोहनलालगंज से एसीपी विभूतिखंड, रजनीश वर्मा कानून व्यवस्था से एसीपी मोहनलालगंज , अभय प्रताप मल्ल को यातायात से एसीपी कैंट बनाया गया वहीं थाना प्रभारी गोमतीनगर दीपक कुमार पांडे जो मदमस्त होकर सो रहे थे उन्हें और पूरी चौकी को निलंबित कर थाना गोमतीनगर की कमान राजेश कुमार त्रिपाठी को सौंप कर नई तैनाती कर दी ।

चार शोहदे समेत दर्जन भर हिरासत में अन्य की तलाश में पुलिस की दबिश पर दबिश जारी

पुलिस ने घटना के कुछ ही घंटो में दो आरोपी पवन यादव पुत्र फूलचंद यादव निवासी जुगौली गोमती नगर, सुनील कुमार बारी पुत्र स्व सीताराम बारी निवासी जुगौली गोमती नगर, विराज साहू पुत्र बिहारी लाल निवासी विनीत खंड गोमती नगर, मो अरबाज पुत्र स्व इसरार निवासी विनीत खंड गोमती नगर, अजून अग्रहरि, रतन गुप्ता, अमन गुप्ता, अनिल कुमार, प्रियांशु शर्मा, आशीष सिंह, विकास भंडारी, मनोज कुमार, अभिषेक तिवारी, कृष्णकांत गुप्ता, जय किशन, अभिषेक साहू को सीसीटीवी कैमरों की मदद से दबोच लिया। लेकिन घटना के बाद पुलिस ने मुकदमा में छेड़छाड़ की धारा नहीं लगाई जिस पर फिर बवाल हुआ तो तब जाकर धारा बढ़ाई गई जिसमें धारा 74 को जोड़ा गया वहीं अभी भी अन्य शोहदे फरार चल रहे जिनकी तलाश में पुलिस टीम दबिश पर दबिश दे रही है।

मौके पर भी जाने की ज़हमत नहीं उठा सके अधिकारी और तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक

शोहदों की हरकत से तो लखनऊ वासी शर्मसार हुए ही लेकिन खाकी ने भी खूब लापरवाही दिखाई और घंटों शोहदे हर आने जाने वाले लोगों के साथ बदतमीजी गाड़ियों के दरवाजे खोलकर उसमें पानी डालना और हद तो तब हुई जब बाइक से जा रहे एक महिला पुरुष पर शोहदों ने पानी डालना शुरू कर दिया और गाड़ी से गिरा कर महिला को चारों तरफ से घेर कर छेड़छाड़ कर बैठे जिस पर ऐसी तस्वीर सामने आई जहां उसके साथ मौजूद युवक शोहदों से हाथ जोड़ता नजर आया लेकिन इतना सब कुछ हो गया लेकिन कोई पुलिसकर्मी नजर नही आया और थानेदार और आला अधिकारी एसी में बैठकर आराम फरमाते रहें और शोहदे महिला बुजुर्ग सभी के साथ बदसलूकी करते रहें । और जब सब लूट गया तो पुलिस मौके पर लाठी चलाने पहुंची लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

वीवीआईपी इलाके में हुई घटना ने राजधानी लखनऊ को शर्मसार कर डाला

जिस तरह की घटना बुधवार को लखनऊ के वीआईपी इलाके से सामने आई और हुड़दंगियों का पागलपन और शोहदों की हरकत इससे पहले कभी लखनऊ में देखने को नहीं मिली लेकिन खुद को हाइटेक बताने वाली पुलिस को वीडियो कैसे नही दिखा और कार्रवाई करने में इतनी देरी क्यों हुई और जब कार्रवाई हुई तब तक मामला हाथ से जा चुका था। जिसके बाद सवाल उठता है कि क्या पुलिस ने मामले में हीलाहवाली की और जब सीएम ने सख्त तेवर दिखाए तब जाकर आंखें खुली ।

मामले में क्या बोले ज्वाइंट सीपी क्राइम आकाश कुल्हारी

आकाश कुल्हारी के अनुसार बुधवार को ताज होटल के पास बारिश के दौरान पानी भरने पर वहां मौजूद हुड़दंगियों ने भारी तादाद में इकठ्ठा होकर आने जाने वाले लोगों पर पानी फेंकना और मोटरसाइकिल सवार युवती से छेड़छाड़ जिसमें मामला दर्ज किया गया था। और सीसीटीवी कैमरों और पांच टीम गठित कर चार शोहदों समेत एक दर्जन लोगों को दबोचा गया अन्य शोहदों के नाम पता चिन्हित कर उनके संभावित जगह पर दबिश देकर पकड़ने के प्रयास जारी वहीं लापरवाही बरतने वाले प्रभारी गोमती नगर चौकी इंचार्ज समेत पुलिसकर्मियों को निलंबित कर पूर्वी जोन के सभी अधिकारियों को हटा दिया गया है।

Check Also

नशे की हालत में जातिसूचक गालियां…करियर खराब करने की धमकी… सर, देखिए हमारी दुर्दशा!

डीसीपी को दुखड़ा सुनाते फफक पड़ीं छात्रावास की लड़कियां सर, देखिए हमारी दुर्दशा, क्या आपकी …