Breaking News

बाराबंकी स्टेशन पर इंटरलॉकिंग के चलते मुरादाबाद से गुजरने वाली 10 ट्रेनों चलेंगी बदले मार्ग से…

बाराबंकी/ मुरादाबाद (हि.स.)। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग सुधीर सिंह ने शनिवार को बताया कि लखनऊ मंडल के बाराबंकी रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग के कारण मुरादाबाद मंडल से गुजरने वाली 10 ट्रेनें प्रभावित होंगी।

सुधीर सिंह ने बताया कि 20 व 21 जनवरी को हावड़ा-योगनगरी ऋषिकेश-हावड़ा के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 13009-10 दून एक्सप्रेस बनारस-मां बेहला देवी धाम प्रतापगढ़-लखनऊ होकर चलेगी। कोलकाता-जम्मूतवी-कोलकाता के बीच चलने वाली ट्रेन 13151-52 सियालदह एक्सप्रेस कोलकाता-जम्मूतवी के बीच 20 व 21 जनवरी को बनारस मां बेहला देवी धाम प्रतापगढ़-लखनऊ होकर चलेगी। वापसी में जम्मूतवी से कोलकाता के बीच 15 से 21 जनवरी तक लखनऊ-मां बेहला देवी धाम प्रतापगढ़-बनारस होकर चलेगी।

फिरोजपुर से धनबाद के बीच चलने वाली ट्रेन 13307-08 गंगा सतलुज एक्सप्रेस 20 व 21 जनवरी को लखनऊ -मां बेहला देवी धाम प्रतापगढ़-बनारस होकर चलेगी। ट्रेन 15623 भगत की कोठी-कामाख्या एक्सप्रेस 16 जनवरी को लखनऊ-मां बेहला देवी धाम प्रतापगढ़-बनारस होकर चलेगी। वापसी में ट्रेन 15624 कामाख्या- भगत की कोठी एक्सप्रेस 19 जनवरी को इसी मार्ग से वापस चलेगी। (15933) न्यू तिनसुकिया-अमृतसर एक्सप्रेस 16 जनवरी को बनारस-मां बेहला देवी धाम प्रतापगढ़-लखनऊ होकर चलेगी। ट्रेन 15934 अमृतसर-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस 19 जनवरी को वापसी में इसी मार्ग से चलेगी। किशनगंज से अजमेर के बीच चलने वाली ट्रेन 15715 गरीब नवाज एक्सप्रेस 21 जनवरी को जौनपुर-सुल्तानपुर-लखनऊ होकर चलेगी। छपरा से दिल्ली के बीच चलने वाली ट्रेन 15115 लोकनायक एक्सप्रेस 20 जनवरी को जौनपुर-सुल्तानपुर-लखनऊ होकर चलेगी। वापसी में दिल्ली से छपरा के बीच लोकनायक एक्सप्रेस 21 जनवरी को इसी मार्ग से चलेगी।

सीनियर डीसीएम ने आगे बताया कि जयनगर-अमृतसर सरयू-यमुना एक्सप्रेस 21 जनवरी को छपरा-गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी होकर चलेगी। अमृतसर-जयनगर 20 जनवरी को बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर-छपरा होकर चलेगी। अमृतसर-सहरसा-अमृतसर गरीबरथ एक्सप्रेस 13 व 14 जनवरी को शाहजहांपुर-रोजा- सीतापुर-बुढ़वल होकर चलेगी। मुजफ्फरपुर-आनंदविहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस 15 जनवरी तक शाहजहांपुर रोजा-सीतापुर-बुढ़वल होकर चलेगी।

Check Also

गुजरात की ‘निर्भया’ आखिरकार हार गई जिंदगी की जंग, एक सप्ताह तक जीवन के लिए संघर्ष करने के बाद….

– भरूच की दुष्कर्म पीड़ित बच्ची एक हफ्ते तक लड़ी जिंदगी से जंग – दिल …