Breaking News

बाराबंकी में इंसानियत हुई शर्मसार : संपत्ति विवाद में पुत्र ने की बुजुर्ग पिता की हत्या

बाराबंकी,  (हि.स.)। सतरिख थाना अंतर्गत समरपुर गांव में शनिवार की देर रात को एक पुत्र ने अपने ही पिता की लाठी डंडों से पीट कर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और पुत्र को गिरफ्तार कर लिया।

 

सतरिख थाने के समरपुर गांव में रहने वाले शिवराज ने अपने 88 वर्षीय पिता की संपत्ति विवाद में डंडे से पीट कर हत्या कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्यारे पुत्र को गिरफ्तार कर लिया।

 

अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉक्टर अखिलेश नारायण सिंह ने बताया की संपत्ति के विवाद में पुत्र ने अपने पिता को डंडे से मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। हत्यारे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए गांव में पुलिस तैनात कर दी गई।

Check Also

कानपुर में युवक ने लगाई फांसी मौत: ज्वाइनिंग लेटर हाथ में लेकर फंदे पर झूला युवक, बिहार में अध्यापक के पद पर हुआ था चयन !

कानपुर। घाटमपुर में एक युवक ज्वाइंट लेटर हाथ में लेकर फांसी के फंदे पर झूल …