Breaking News

बाराबंकी : प्रेमिका की गम भरी दास्तान, प्रेमी के खिलाफ थाने पर शिकायत, जानिए पूरा मामला

सिद्धौर बाराबंकी। छह माह पूर्व प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी के साथ घर पर युवती रहने लगी चंद महीने बाद युवती के साथ अप्राकृतिक संबंध जबरन प्रेमी द्वारा बनाने पर प्रेमिका से विवाद के तत्पश्चात कुरुरता की हदें पार होने पर युवती ने कोठी थाने में तीन लोगों के खिलाफ शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।

शुक्रवार को कोठी थाना क्षेत्र की एक गांव निवासिनी ने थाना क्षेत्र के रहीमपुर निवासी विकास पुत्र प्रमोद कुमार पर आरोप लगाते हुए बताया करीब 6 माह पूर्व प्रेम प्रसंग के चलते मुझे बहला फुसलाकर अपने घर भगा ले गए थे। रीति रिवाज के साथ विवाह करने की बात कही थी कुछ दिन अपने घर पर पत्नी की तरह अच्छे से रखा चार माह बाद गर्भवती होते देख मुझ पर विकास कहर बरसाना शुरू कर दिया इतना ही नहीं विकास की मां शीला और उसकी बहन काजल ने भी एक महिला होकर इस अवस्था में भी विभिन्न प्रकार के तरीके से प्रताड़ित करने के साथ मुझे मरते और पीटते रहे यह सब प्रेमी से बताने के बाद उन्होंने भी जबरन मेरे साथ कुरुरतापूर्वक अप्राकृतिक संबंध बनाया मना करने पर बलपूर्वक कुकर्म किया। यह सब बर्दाश्त करते हुए फिर भी मैं जीवन जीने से नहीं हारी इसके उपरांत उन्होंने मुझे लाठी डंडों से पीट कर घर से बाहर भगा दिया मैं शर्मसार होकर अपने माता और भाई से आप बीती बताने का प्रयत्न किया मेरी बुराइयों का त्याग करते हुए मेरे परिजनों ने कोठी थाने में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग किया है उधर पीड़िता के परिजनों का कहना है दबंग विकास हम लोगों को भी विभिन्न प्रकार की धमकी दे रहा है उधर इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया शिकायती पत्र मिला है जांच कर कार्रवाई की जा रही है।

Check Also

कानपुर में युवक ने लगाई फांसी मौत: ज्वाइनिंग लेटर हाथ में लेकर फंदे पर झूला युवक, बिहार में अध्यापक के पद पर हुआ था चयन !

कानपुर। घाटमपुर में एक युवक ज्वाइंट लेटर हाथ में लेकर फांसी के फंदे पर झूल …