Breaking News

बाराबंकी पुलिस ने गुम हुए 80 मोबाइल उनके स्वामियों तक पहुंचाया

बाराबंकी  (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने रविवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में गुम हुए 80 मोबाइल को उनके स्वामियों को सुपुर्द किया है। खोये मोबाइल फोन वापस पाने के बाद लोगों ने पुलिस की प्रशंसा की।

एसपी ने बताया कि जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों से बड़ी तादाद में मोबाइल फोन खोने की शिकायतों दर्ज हुई थीं। इसे संज्ञान में लेकर गुम हुए मोबाइल फोनों की बरामदगी के लिए प्रभारी सर्विलांस सेल उपनिरीक्षक अंकित त्रिपाठी के नेतृत्व में टीम को लगाया गया था।

इसी क्रम में सर्विलांस सेल ने खोए हुए 80 मोबाइल फोन उनके स्वामियों तक पहुंचाया है। बरामद मोबाइलों की कुल क़ीमत लगभग पन्द्रह लाख रुपये है। सभी स्वामियों को उनका खोया हुआ मोबाइल सौंपा गया है।

Check Also

कोलकाता ट्रेनी डॉक्टर रेप और मर्डर केस: संजय रॉय को मिली उम्रकैद, अब जीवनभर जेल में. ..

कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में एक ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए रेप और मर्डर …