सतरिख बाराबंकी। दहेज़ की मांग को लेकर एक विवाहिता की गला दबा कर हत्या कर दी गयीं है,पुलिस ने पति, सास, ससुर समेत पांच लोगो क़े खिलाफ दहेज़ हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए,पति और ससुर को गिरफ्तार कर लिया है। सतरिख थाना क्षेत्र के चकसार मजरे बेचेलालपुरवा गांव निवासी लक्ष्मी प्रसाद अपनी पुत्री नैंसी का विवाह 6 माह पूर्व सतरिख थाना क्षेत्र के ही होलियामऊ गांव में योगेन्द्र कुमार रावत पुत्र जगन्नाथ के साथ हुआ था, दहेज़ में कार, सोने की चैन, समेत दो लाख रुपये नगद की मांग करते थे, दहेज़ की मांग को लेकर आये दिन प्रताड़ित भी करते थे, मृतका के पिता का आरोप है कि दहेज की मांग पूरी ना होने पर सोमवार की दोपहर रस्सी के सहारे गला दबा कर हत्या कर दीं गयीं है, जिससे उसकी मौत हो गयीं है, सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी सुमित त्रिपाठी के साथ प्रभारी निरीक्षक नारद मुनि सिंह व मजिस्ट्रेट प्रियंका शुक्ला ने घटना स्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल किया है, मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति योगेन्द्र रावत, ससुर जगन्नाथ रावत, चचेरे ससुर फूल चंद्र रावत, सास समेत पांच लोगो के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है, और पति व ससुर को गिरफ्तार कर लिया है प्रभारी निरीक्षक नारद मुनि सिंह का कहना है, दहेज़ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया और दो लोगो को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Check Also
नए आपराधिक कानूनों के मद्देनजर चलाये प्रशिक्षण कार्यक्रम : योगी
लखनऊ (ईएमएस)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जुलाई-2024 से लागू तीन नए आपराधिक कानूनों के प्रभावी …