Breaking News

बाराबंकी : तीन दिन से लापता युवक का इस हालत में मिला शव, पुलिस जांच में जुटी

बाराबंकी  (हि.स.)। रामसनेहीघाट कोतवाली क्षेत्र स्थित एक ट्यूबवेल के गड्ढे में युवक का शव मिला। वह शुक्रवार देर रात से लापता चल रहा था। पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई।

कोतवाली राम सनेही घाट अंतर्गत अंगदपुर में रहने वाले रामजस उर्फ (25) शुक्रवार की रात को खाना-पीना खाने के बाद टहलने के लिए घर से बाहर गया और वापस नहीं लौटा। रिश्तेदार, परिवार और दोस्तों में खोजबीन करने के बाद भी उसका पता नहीं चलने पर पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सोमवार दोपहर गांव से करीब पांच सौ मीटर की दूरी पर एक खेत में लगे ट्यूबवेल के अंदर उसका शव संदिग्ध हालात में पड़ा मिला। खेत के मालिक व ग्रामीणों ने इसकी सूचना परिजनों को दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी।

कोतवाल ओपी तिवारी ने बताया की शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Check Also

गोंडा में छह माह के भीतर बच्ची की हत्या के दोषी को सजा-ए-मौत, ये है पूरा मामला

गोंडा । जिले की एक अदालत ने एक बच्ची की हत्या के दोषी को छह …