Breaking News

बाराबंकी : झोलाछाप से कराया गर्भपात, महिला की गई जान

बाराबंकी (आरएनएस)। जिम्मेदारों के लापरवाही से क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार है। पूछने पर वह खानापूर्ति के लिए की गई कार्रवाई पर लीपापोती कर देते हैं। लेकिन क्षेत्र की जमीनी हकीकत इससे कोसों दूर है। हालात यह है कि जैदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत छोलाछाप डाक्टर के ईलाज से शुक्रवार की रात एक महिला ने दर्द से तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया। हालत गंभीर देख महिला को उपचार हेतु जैदपुर सीएचसी लाया गया। जहां पर डॉक्टरों के मृत्यु घोषित करने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा शव को पीएम हेतु भेज दिया गया।

जानकारी के अनुसार बीती रात रमवापुर मजरे तेजवापुर निवासी गुड्डू उर्फ गुरू प्रसाद की पत्नी सुनीता देवी को सीएचसी जैदपुर लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। परिजानों ने बताया कि दो दिन पूर्व महिला की तबीयत खराब होने पर भानमऊ के एक बंगाली डाक्टर की पत्नी द्वारा मृतका के पेट में पल रहे बच्चे को खराब व कैंसर होने की बात बताकर अबॉर्शन किया गया। दर्द कम न होने पर तड़पती हुई महिला को शुक्रवार की रात में करीब नौ बजे सीएचसी जैदपुर लाया गया। जहां पर अधीक्षक सुशील सरोज ने बताया कि पहले ही मृत्यु को चुकी थी। बताते चलें कि काफ़ी वर्षो से क्षेत्र जैदपुर, सिद्धौर, कोठी व भानमऊ में गंगागंज रोड पर एक बंगाली डाक्टर व उसकी पत्नी ने अपना मकरजाल फैला कर अबॉर्शन, बवासीर सहित विभिन्न प्रकार की बीमारियों का उपचार कर मोटी रकम से अपनी जेबें भर लोगों की जान से खेल रहा है।

जिसके चलते आज एक महिला को अपनी जान गवांना पड़ा। इसी प्रकार कस्बे सहित आस पास क्षेत्र में ऐसे तमाम बंगली डाक्टर कुंडली बनाकर बैठे कोई दांत, बवासीर तो कोई हैड्रोसील सहित भयंकर से भयंकर बीमारियों का उपचार कर आम जनता को मौत की दावत दे रहे हैं। जबकि क्षेत्र में छोलाछाप डाक्टरों के उपचार से आये दिन कोई न कोई मौत के आगोश में चला जाता है। फिर भी विभाग तमाशबीन बनकर देख रहा है। जबकि मृतका की बहन द्वारा जैदपुर थाना में पति द्वारा मारपीट दहेज व जबरन दवा खिलाकर मारने के आरोप लगाये गये हैं। वहीं कस्बा इंचार्ज अनिल कुमार पाण्डेय ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच पड़ताल जारी है, पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण सामने आयेगा।

Check Also

नए आपराधिक कानूनों के मद्देनजर चलाये प्रशिक्षण कार्यक्रम : योगी

लखनऊ (ईएमएस)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जुलाई-2024 से लागू तीन नए आपराधिक कानूनों के प्रभावी …