गिरने की कगार पर जर्जर किला
रामनगर बाराबंकी। प्राचीन काल में कस्बे के बीचो बीच बना राजा का किला अब जर्जर होकर गिरने की कगार पर है। करीब 30 फीट ऊंची दीवार जर्जर किले के आसपास बने मकानों में रहने वाली आबादी के लिए हादसे का सबब बनी हुई हैं। इसके बगल से इंटरलॉकिंग रास्ता निकला है जिस पर विद्यालयों से आने जाने के लिए सैकड़ों विद्यार्थियों सहित राहगीर व मोहल्ले के लोग गुजरते हैं। गांव के धनंजय मिश्रा, राजेन्द्र प्रसाद, मुन्ना, मेराज, इमरान, हैदर अली सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि उपजिलाधिकारी रामनगर को लिखित शिकायती पत्र देकर अवगत कराया था कि रामनगर के राजा रत्नाकर सिंह का किला जर्जर अवस्था में खड़ा है। इससे कभी भी बड़ी दुर्घटना और बड़ी जनहानि हो सकती। लेकिन लगभग छह महीने बीतने को हैं अब तक तहसील के किसी अधिकारी व कर्मचारी ने सुध नही ली। स्थानीय लोगों के मुताबिक लगभग तीन माह पहले एक मकान का पूरा छज्जा और वहीं खड़ी मारुति वैन धराशाई हो गई थी। तहसील प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराने के उद्देश्य से रविवार को स्थानीय लोगों ने बताया कि अगर समय रहते इस जर्जर किले के आसपास रास्ता बन्द करवाके इमारत को ढहाया नही गया तो कभी भी बड़ी जनहानि होने का अंदेशा है।
इस संबंध में उपजिलाधिकारी रामनगर अनुराग सिंह ने बताया कि मामला जानकारी में नही था अब जानकारी मिली है जांच कराकर संज्ञान में लेते हुए आवागमन बंद करवाकर तहसील प्रशासन द्वारा उचित कदम उठाया जाएगा।