Breaking News

बाराबंकी : जब अधिशासी अधिकारी अचानक ने दुकानों पर मारा छापा, बरामद की भारी मात्रा में….

सिद्धौर, बाराबंकी (आरएनएस)। बुधवार को नगर पंचायत सिद्धौर के अधिषाषी अधिकारी आषुतोष त्रिपाठी ने अपने सहयोगियों के साथ में दुकानों पर छापामार कार्यवाही की और दुकानों से भारी मात्रा में प्रतिबंधित पाॅलीथीन बरामद की। अधिषाषी अधिकारी ने जुर्मानें के तौर पर दुकानदारों से दो हजार रुपये वसूले और चेतावनी दी कि अगर अगली बार जांच में पकड़े गये तो कड़ी कार्यवाही की जायेगी। जानकारी के अनुसार, जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार के निर्देष पर बुधवार को नगर पचंायत सिद्धौर के अधिषाषी अधिकारी आषुतोष त्रिपाठी ने अपने सहयोगियों के साथ में नगर के मील चैराहे, सिद्धेष्वर चैराहा सहित कई स्थानों पर स्थित दुकानों पर छापामार कार्यवाही की।

इस कार्यवाही से नगर के दुकानदारों में हड़कम्प मच गया और अधिकांष दुकानदार अपने पास में रखी हुई प्रतिबंधित पाॅलीथीन को छिपाकर रखा तो कुछ दुकानदार अपनी अपनी दुकानों का शटर गिराकर रफू चक्कर हो गये। अधिषाषी अधिकारी ने एक दर्जन से ज्यादा दुकानों का जाकर जांच पड़ताल की और दुकानों में रखी भारी मात्रा में प्रतिबंधित पाॅलीथीन बरामद की।

जुर्माने के तौर पर अधिषाषी अधिकारी ने दुकानदारों से दो हजार रुपये का शुल्क वसूला। अधिषाषी अधिकारी का कहना है कि शासन स्तर से पाॅलीथीन बंद कर दी गयी है। लेकिन इसके बावजूद अगर कोई दुकानदार प्रतिबंधित पाॅलीथीन के साथ में पकड़ा जाता है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। नवागत अधिषाषी अधिकारी की इस कड़क कार्यषैली में नगर के दुकानदारांे में हड़कम्प मच गया है। दुकानदारों का कहना है कि अगर सरकार पालीथीन बनाने वाली फैक्ट्रियों को ही बंद कर दे तो हम लोगों को पालीथीन मिलेगी ही नही। कुल मिलाकर अधिषाषी अधिकारी ने आते ही अपने तेवर दिखाने शुरु कर दिए हैं। उन्होने सफाईकर्मियों को भी नगर को साफ सुथरा रखने के निर्देष दिए है। लापरवाह सफाईकर्मियों के विरुद्ध कार्यवाही करने में पीछे नही है।

Check Also

बर्फीली हवा और कोहरे की चपेट में उत्तर भारत, 6 दिनों तक न्यूनतम तापमान 6-7 डिग्री रहेगा

नई दिल्ली । दिल्ली एनसीआर सहित पूरा उत्तर भारत ठंडी हवा और कोहरे के आगोश …