Breaking News

बाराबंकी : छात्रा कॉलेज की तीसरी मंजिल से कूदी,मौत; बच्चों से पता चला कि….

बाराबंकी  (हि.स.)। जनपद के कोठी कस्बे में मौजूद बाल विकास विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में मंगलवार को एक बारहवी की छात्रा ने तीसरी मंजिल की छत से छलांग लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

इलाके में रहने वाले दीपक मिश्रा की बेटी वैष्णवी मिश्रा बाल विकास विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में बारहवीं की छात्रा थी। परिजनों की माने तो रोजाना की तरह मंगलवार को बेटी कॉलेज गई थी। उसने कॉलेज की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। वह गम्भीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर परिजन पहुंचे और घायल बेटी को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने देखते ही छात्रा को मृत घोषित कर दिया। कुछ बच्चों से पता चला कि छात्रा को बुरी तरीके से क्लासरूम में बेइज्जत किया गया है, जिसके चलते वह तुरंत क्लास से निकलकर नीचे कूद गई।

थाना प्रभारी का कहना है कि परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।

Check Also

नए आपराधिक कानूनों के मद्देनजर चलाये प्रशिक्षण कार्यक्रम : योगी

लखनऊ (ईएमएस)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जुलाई-2024 से लागू तीन नए आपराधिक कानूनों के प्रभावी …