भाजपा, कांग्रेस, बसपा के कार्यकर्ता गुणा भाग की गिनती कर अपने अपने प्रत्याशी की जीत की कर रहे चर्चा
रामनगर बाराबंकी। जनपद बाराबंकी में मंगलवार बीस मई को हुवे 6 विधान सभाओं के पांचवे चरण के लोकसभा चुनाव के मतदान संपन्न होने के बाद भाजपा, कांग्रेस इंडिया गठबंधन, बसपा के कार्यकर्ता व आम लोग चौराहों पर बैठकर चाय की चुस्की लगाकर अपनी अपनी गणित लगाकर अपने अपने प्रत्याशियों को चुनाव में जिता रहे है।बता दें बाराबंकी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली देखकर गदगद भाजपा के कार्यकर्ता बूथ स्तर पर गुना भाग लगाकर गिनती कर प्रत्याशी राजरानी को जिताने की बात कर रहे है।
वही इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ता चर्चा कर रहे है की भारी मतों से गठबंधन से तनुज पुनिया जीत रहे है। जबकि कांग्रेस नेता राहुल गांधी हैदरगढ़ कोठी में जनसभा भी नही कर पाए थे।बाराबंकी की सभी तहसीलों में यह चर्चा जरूर है कि राजरानी और तनुज में कांटे की टक्कर है,कोई भी चुनाव जीत सकता है।यह कहना मुश्किल हो रहा है की जीत किसकी होगी। हालांकि पी एल पुनिया अपने बेटे तनुज की जीत के लिए कोई कसर सभी विधानसभाओं में नहीं छोड़ी है।अगर इंडिया गठबंधन के सभी मतदाताओं ने तनुज को वोट किया होगा तो माहौल कुछ और ही होगा।वही भाजपा के बड़े बड़े दिग्गज नेताओं ने राजरानी को जिताने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है।अगर मतदाता भाजपा की विकास योजनाओं से खुश होकर वोट करते है, तो राजरानी की जीत आसान हो सकती है।और अगर जनता ने वोट नही किया तो तनुज पुनिया गठबंधन के सहारे राजरानी पर भारी पड़ेंगे।फिलहाल राजनीतिक पंडितों में गुणा भाग दोनो प्रत्याशियों का लगाया जा रहा है। फिलहाल 4 जून को ई वी एम में बंद भाजपा कांग्रेस बसपा प्रत्याशियो की किस्मत मतगणना की गिनती होने के बाद ही जीत किसकी होगी यह पता चलेगा।