Breaking News

बाराबंकी : गुमशुदा महिला व बच्ची की खोजबीन में जुटी पुलिस

सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। थाना कोतवाली बदोसराय क्षेत्र के ग्राम कसरैला डीह निवासी जियालाल नें थाना कोतवाली बदोसराय में अपनी पत्नी गीता 35 वर्ष एंव पुत्री दिव्या 6 वर्ष की गुमशुदगी दर्ज करायी है। पुलिस को दिये गये शिकायती प्रार्थना पत्र मे जियालाल नें कहा कि उसकी पत्नी गीता देवी पुत्री 6 वर्षीय दिव्या के साथ 30 मई से लापता है।

पीड़ित ने सभी रिश्तेदारियों में पता लगाया किन्तु पता नहीं चल सका। तब लखनऊ बाराबंकी आदि स्थानों पर भी पत्नी व बेटी को ढूंढा जब पता नहीं चल सका तब कोतवाली बदोसराय पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई है। इस मामले की तफ्तीश कर रहे उपनिरीक्षक राजेश भारती ने बताया है कि जियालाल की पत्नी साथ में मोबाइल भी ले गयी है जिसे सर्विलांस पर लगवा दिया गया है। गुमशुदा महिला व बच्ची की खोजबीन जारी है।

Check Also

गोंडा में छह माह के भीतर बच्ची की हत्या के दोषी को सजा-ए-मौत, ये है पूरा मामला

गोंडा । जिले की एक अदालत ने एक बच्ची की हत्या के दोषी को छह …