Breaking News

बाराबंकी : खोजी कुत्ता भी हत्यारों का नहीं लग पाया सुराग, घर और गली में इधर-उधर चक्कर लगाने के बाद…

घर और गली में इधर-उधर चक्कर लगाने के बाद सीधे वापस गाड़ी में जाकर बैठ गया खोजी कुत्ता

नगर पंचायत देवा के मोहल्ला लालपुर में बुज़ुर्ग पति-पत्नी की हत्या के मामले में जांच में जुटी पुलिस

बाराबंकी। बरेठी गावं के सरकारी स्कूल कक्षा 8 में पढ़ने वाली 13 वर्षीय छात्रा की हत्या कर सरैयां गांव पास रेठ नदी में छिपाई गई लाश के मामले में अभी तक पुलिस हत्यारों को पकड़ नहीं पाई है और हत्याकांड का खुलासा अभी हो नहीं पाया है कि हत्यारों ने लालपुर में पति-पत्नी की हत्या कर दूसरी घटना को अंजाम दे डाला और पुलिस हाथ पैर हाथ रखे बैठी हुई है बालिका हत्याकांड का खुलासा करने के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस की चार टीमें बनाई गई थी। लेकिन अफसोस अभी तक हत्यारे पकड़े नहीं गए हैं। बताना जरूरी है कि लालापुर में हुए डबल मर्डर का खुलासा करने के लिए मौके पर डॉग स्क्वाड टीम भी बुलाई गई लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। मृतक दंपति का बेटा आरिफ वारसी का कहना है कि उसके तीन भाई परवेज जावेद और नावेद हैं एक बहन तबस्सुम है। हत्या और लूट की हुई घटना में पुलिस अभी तक हथियारों को पकड़ नहीं पाई है।

अनिल पांडे के लिए सिरदर्द बना नाबालिग बालिका हत्याकांड

बुज़ुर्ग पति-पत्नी की हुई हत्या से पहले देवा थाना के ग्राम सरैया में 13 वर्षीय नाबालिग बालिका की हत्या कर लाश रेट नदी की झाड़ियों में छिपा दिया गया था। हुई हत्या के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने हत्याकांड का खुलासा करने के लिए क्राइम ब्रांच टीम, देवा पुलिस टीम, सर्विस लाइंस टीम औए डॉग स्क्वायड टीम लगाई थी और चारों टीमों का सुपरविजन नगर क्षेत्राधिकारी कर रहे थे, देवा कोतवाल अनिल पांडे के लिए बालिका हत्याकांड सर दर्द बना हुआ था अभी बालिका के हत्यारे को पुलिस पकड़ नहीं पाई थी की दूसरी हत्याकांड की घटना लालापुर में पति-पत्नी की हो गई। देवा कोतवाल के लिए चुनौती बनी हुई है उधर बालिका और पति-पत्नी के परिजन हत्यारो को पकड़ने के लिए पुलिस अधिकारियों से गुहार लगा रहे हैं कह रहे हैं अगर जांच कर रही टीम खुलासा नहीं कर पा रही हैं तो यह कैसे किसी अन्य पुलिस अधिकारी को दिया जाए जिससे हत्यारे पकड़े जा सके।

दामाद के फोन पर पुलिस ने तोड़ा मकान का ताला

मृतक के दामाद सगीर द्वारा देवा थाने में शनिवार को फोन कर बताया कि उसके ससुर और सास लालपुर में रहते हैं उससे रोज मोबाइल पर बातें होती थी लेकिन पिछले कई दिनों से उसकी बातें नहीं हो पा रही हैं सास ससुर का फोन नही मिल रहा है इसकी जांच कराले, इस सूचना पर पुलिस जब मौके पर पहुंची तो मृतक के मकान में बाहर से ताला लगा हुआ था मोहल्ला वालों के सामने मकान का ताला तोड़कर पुलिस जैसे अंदर घुसी मकान के अंदर से जोरदार बदबू आ रही थी मकान के अंदर जब इधर-उधर देखा मृतक माजिद हुसैन वारसी की लाश जीने के पास और मशरत जहां की लाश बेड के पास घायल अवस्था में पड़ी थी, दोनों के सिरों पर छोटे लगी थी लाशें एकदम सड़ गई थी। वहीं पूर्व सभासद फखरे आलम की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया है।

अलमारी का ताला टूटा मिला

देवा थाना आदर्श नगर पंचायत के मोहल्ला लालापुर में बड़ी बेहर्मी से एक दंपती की हत्या कर दी गई और अलमारी का लाकर तोड़कर तमाम सामान लूट लिया गया।दम्पति की हत्या कर अलमारी का ताला तोड़ रुपया और सामान लूटने वाले हथियारों को पकड़ना दूर पुलिस अभी तक हत्त्यारों का सुराग तक नहीं लगा पाई है हत्या की घटना का खुलासा करने के लिए लगाई गई पुलिस, क्राइम ब्रांच, सर्विस लांस और डॉग स्क्वाड टीम को अभी तक हत्यारों को पकड़ने में नाकामयाब है। मोहल्ला लालापुर तालाब के पास एक मकान में पिछले एक साल से रह रहे माजिद हुसैन वारसी उम्र करीब 64 वर्ष पुत्र अली हसन मूल निवासी उझानी बदायूं, और माजिद की पत्नी मसरत जहां उम्र करीब 62 वर्ष की मकान के अंदर ही दोनों पति-पत्नी की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी गई।

Check Also

महाकुम्भ में वीआईपी-वीवीआईपी गेस्ट के लिए होगी विशेष व्यवस्था, जानिए क्या है तैयारी

प्रयागराज । मेला के दौरान देश-विदेश के लाखों श्रद्धालुओं के साथ ही बड़ी संख्या में …