Breaking News

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में तीसरी गिरफ्तारी, तीन आरोपी अब भी फरार

मुंबई में NCP (अजित गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में मुंबई पुलिस ने तीसरी गिरफ्तारी की है। लॉरेंस गैंग द्वारा हत्या की जिम्मेदारी लेने का पोस्ट करने वाले शुभम सोनकर नाम के युवक के भाई प्रवीण को पुणे से अरेस्ट किया।

इधर, रविवार देर रात 10.30 बजे मुंबई के मरीन लाइंस स्टेशन के सामने बड़ा कब्रिस्तान में बाबा सिद्दीकी को दफनाया गया। उन्हें स्टेट ऑनर भी दिया गया। कब्रिस्तान में सिद्दीकी के परिवार के अलावा महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार, केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले, छगन भुजबल, प्रफुल पटेल समेत अन्य नेता मौजूद रहे।

सिद्दीकी की शनिवार रात 9.30 बजे के करीब बांद्रा में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उन्हें 3 गोलियां मारी गई थीं। मुंबई क्राइम ब्रांच में इस मामले में अबतक 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 3 आरोपी फरार हैं, उनकी तलाश जारी है।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में हरियाणा के गुरमेल, यूपी के धर्मराज और पुणे से गिरफ्तार प्रवीण सोनकर है। तीन आरोपियों के अलावा यूपी के शिव, पंजाब के जीशान अख्तर और शुभम सोनकर की तलाश जारी है। शुभम और प्रवीण भाई हैं।

मुंबई कोर्ट ने रविवार को आरोपी गुरमेल को 7 दिन की पुलिस रिमांड में भेजा। दूसरे आरोपी धर्मराज ने खुद को नाबालिग बताया है, जिसकी जांच की जा रही है।

सलमान खान के घर की सुरक्षा बढ़ाई गई लॉरेंस का नाम सामने आने के बाद सलमान खान के घर की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। लॉरेंस गैंग ने इसी साल अप्रैल में सलमान के घर पर फायरिंग करवाई थी।

बाबा सिद्दीकी की हत्या शनिवार रात को उनके विधायक बेटे जीशान के बांद्रा स्थित ऑफिस के सामने की गई थी। उन्हें तीन गोलियां मारी गईं थीं। वे इसी साल फरवरी में कांग्रेस छोड़कर अजित पवार की NCP में शामिल हुए थे। सिद्दीकी बांद्रा से 3 बार विधायक रह चुके थे।

बाबा सिद्दीकी के घर के बार जनाजे की नमाज पढ़ी गई

बड़ा कब्रिस्तान में बाबा सिद्दीकी को राजकीय सम्मान दिया गया

 
बाबा सिद्दीकी के जनाजे की तस्वीरें…
 

Check Also

आज बना वृद्धि योग, इन 6 राशियों की हर मुश्किल से मुक्ति दिलाएंगे शनिदेव, बनेंगे सारे काम

ग्रहों की बदलती चाल की वजह से हर किसी व्यक्ति के जीवन पर काफी गहरा …