Breaking News

बागवानी, फूलों और सब्जी की खेती के लिए मिल रहा 50 फीसदी अनुदान, यहाँ लीजिये पूरी जानकारी

– अलग-अलग कार्यक्रमों में 173 किसानों को योजना का मिलेगा लाभ

– प्रति हेक्टेयर लागत 40 हजार से एक लाख 25 हजार तक होने पर 50 फीसदी अनुदान

झांसी  (हि.स. )। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार किसानों को बागवानी, फूलों की खेती और सब्जियों की खेती के लिए जिला औद्योगिक मिशन योजना के अंतर्गत प्रोत्साहित करने हुए लागत राशि का 50 फीसदी अनुदान दे रही है। झांसी में संचालित जिला औद्यानिक मिशन योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए किसानों अलग-अलग कार्यक्रमों में 173 किसानों को अनुदान दिया जाना है। किसान इसके लिए विभाग की वेबसाइट www.uphorticulture.in पर पंजीकरण कर सकते हैं।

नवीन उद्यान रोपण कार्यक्रम के अंतर्गत 28 किसानों को जामुन, लाइम एन्ड लेमन, पपीता, अंजीर, स्टॉबेरी और करौंदा के लिए प्रति किसान अधिकतम 4 हेक्टेयर के लिए अनुदान प्रदान किया जाएगा। इनके लिए प्रति हेक्टेयर अनुमानित लागत 60 हजार रुपये से 1,25,000 के बीच निर्धारित की गयी है। लूज फ्लावर की खेती कार्यक्रम के अंतर्गत 20 लघु सीमान्त किसान को प्रति किसान अधिकतम दो हेक्टेयर की सीमा के अनुसार 40 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर लागत निर्धारित की गयी है। सब्जी की खेती कार्यक्रम के लिए 125 किसानों को अनुदान दिया जाना है और प्रति हेक्टेयर 50 हजार रुपये की लागत निर्धारित की गयी है। सभी कार्यक्रमों में लागत का 50 फीसदी अनुदान के रूप में वार्षिक किश्तों के रूप में प्रदान किया जाना है।

झांसी जिले में जिला औद्यानिक मिशन योजना के अंतर्गत तीनों कार्यक्रमों में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लाभार्थियों की भी संख्या निर्धारित की गयी है। कार्यक्रमों के लाभ लेने के लिए कृषक ऑनलाइन अप्लाई करने के साथ ही अधिक जानकारी के लिए राजकीय उद्यान झांसी के अधीक्षक कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं।

Check Also

महाराष्ट्र विस चुनाव 2024: क्या सच साबित होगी अजित पवार की भविष्यवाणी, एग्जिट पोल लगा रहे…!

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में बुधवार को सभी 288 विधानसभा सीटों पर मतदान हुए। जिसके बाद …