Breaking News

बागपत में नकली पानी की बोतलों पर बुलडोजर चलवाने पर चर्चा में आए थे आईएएस जितेंद्र प्रताप सिंह

बागपत । जिले के जिलाधिकारी रहे जितेंद्र प्रताप सिंह का तबादला कानपुर नगर में हो गया है। शासन ने उनके स्थान पर अस्मिता लाल को नया जिलाधिकारी बनाया गया है। इससे पहले वे देवरिया और कानपुर देहात में भी डीएम का पदभार संभाल चुके हैं।

बागपत में डीएम रहते हुए आईएएस जितेंद्र अपने कार्यों के चलते वह हमेशा चर्चा में रहे हैं। वे इससे पहले नकली पानी की बोतलों पर बुलडोजर चलवाने पर चर्चा में आए थे। कंपनी के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की थी।

वह मूलरूप से फर्रूखाबाद के रहने वाले हैं। उनके कार्यकाल में भूमाफियाओं पर शिकंजा कंसा गया, जिसके बाद भूमाफिया खुद भूमिगत हो गये थे। उनके नेतृत्व में टीमों ने बालू खनन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की थी। 50 से अधिक वाहनों को सीज किया था। लेखपालों की मनमानी पर लगाम लगाई। इतना ही नही लापरवाह अधिकारियों पर भी कड़ी कार्रवाई की थी। बागपत में उनकी छवि ईमानदार अधिकारी के रूप रही है।

Check Also

जब प्रयागराज कुंभ में श्रीगुरू जी के प्रयासों से एक मंच पर आए थे चारों शंकराचार्य

विहिप के शिविर में गुरू गोलवलकर के नाम से बनाया गया भव्य प्रवेश द्वार महाकुंभनगर …