Breaking News

बांदा : लापता युवक का शव स्कूल में मिला, प्रेमिका पति संग इस तरह हुई गिरफ्तार

 

बांदा  (हि.स.)। घर से गायब युवक की लाश मंगलवार को एक सरकारी स्कूल की बाउंड्री के अंदर मिली है। आरोप है कि युवक का गांव की ही महिला से प्रेम संबंध थे। उसके बुलाने पर ही युवक उससे मिलने के लिए सरकारी स्कूल गया था। महिला ने अपने पति के साथ मिलकर अपने प्रेमी की गला घोटकर हत्या की थी। पुलिस ने दम्पति को गिरफ्तार कर लिया गया है।

बबेरू थाना क्षेत्र के सतन्याव गांव के रहने वाले अरुणेश मिश्रा (28) दस दिसम्बर की रात को अचानक घर से लापता हो गये। काफी खोजबीन के बाद पता नहीं चलने पर बड़े भाई कमलेश ने सोमवार को थाना में गुमशुदी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस ने सर्विलांस की मदद से गांव के ही देवेश को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने स्वीकारा कि उसने अपने पत्नी के साथ मिलकर अरुणेश मिश्रा की हत्या की है। उसका आरोपित की पत्नी से नाजायज संबंध थे। जब इसकी जानकारी उसे हुई तो उसने पत्नी की मदद से अरुणेश को मिलने के लिए बुलाया। रविवार की रात को प्रेमिका से मिलने के लिए प्रेमी अरुणेश गांव के ही जूनियर हाई स्कूल में मिलने पहुंचा, जहां पति-पत्नी ने मिलकर उसकी गला घोट कर हत्या कर दी। पुलिस ने देवेश की निशानदेही पर स्कूल परिसर से शव को बरामद कर लिया है।

अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्रा ने बताया कि अरुणेश की सात माह पहले ही शादी हुई थी। शादी के बाद भी अरुणेश के संबंध देवेश नामदेव की पत्नी से बने हुए थे। यह जानकारी मिलने पर देवेश ने अरुणेश को ठिकाने लगाने की योजना बनाई थी। पूछताछ के दौरान आरोपित दम्पति ने अपना गुनाह स्वीकारा है। इसके आधार पर दोनों को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

Check Also

गुजरात की ‘निर्भया’ आखिरकार हार गई जिंदगी की जंग, एक सप्ताह तक जीवन के लिए संघर्ष करने के बाद….

– भरूच की दुष्कर्म पीड़ित बच्ची एक हफ्ते तक लड़ी जिंदगी से जंग – दिल …