
उपचार के दौरान मेडिकल कालेज से चकमा देकर हुआ था फरार
घायल अंर्तजनपदीय बदमाश पर दर्ज हैं डेढ़ दर्जन मामले
बांदा। रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज से फरार हुए 25 हजार के अंर्तजनपदीय इनामिया बंदी को शहर कोतवाली व एसओजी की संयुक्त टीम ने 24 घंटे के भीतर मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। घायल बदमाश के कब्जे से पुलिस ने तमंचा, कारतूस, खोखा व 600 रुपये नगद बरामद किए। पुलिस के मुताबिक बदमाश पर हत्या का प्रयास, चोरी, गैंगस्टर, गांजा तस्करी, धोखाधड़ी व मारपीट आदि सहित करीब डेढ दर्जन से अधिक मामलें दर्ज हैं।
रविवार को मंडल कारागार में निरुद्ध उन्नाव जिले के बिहार थाना क्षेत्र के मुनऊ खेड़ा निवासी अतुल पुत्र शिवबहादुर को इलाज के लिए रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज लाया गया था। यहां सुरक्षा कर्मियों को चकमा देकर वह फरार हो गया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए फरार बदमाश की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए। मंगलवार को सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस की मदद से केसीएनआईटी कॉलेज के पीछे भवानी पुरवा प्रागी तालाब के पास पुलिस ने मुठभेड के दौरान पुलिस की गोली पैर में लगने से फरार बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पकड़े गए बदमाश के पास से पुलिस ने तमंचा, दो कारतूस, तीन खोखा व 600 नगद रुपए बरामद हुए है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर बलराम सिंह मय टीम व प्रभारी एसओजी आनंद कुमार सिंह मय टीम शामिल रहे।
voice of india