Breaking News

बांदा : ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल की अचानक तबीयत बिगड़ी, मौत

बांदा,   (हि.स.)। जिले में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है। चिलचिलाती धूप और गर्म हवाओं के थपेड़ों से जनजीवन अस्त व्यस्त है। ड्यूटी पर तैनात एक कांस्टेबल की गुरुवार को अचानक तबीयत बिगड़ गयी। आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन इलाज से पहले ही उसने दम तोड़ दिया। मृतक सिपाही गाजीपुर का रहने वाला है और इस समय कोतवाली नगर में तैनात था।

जिले में पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है। सुबह 09 बजे से ही आसमान से आग बरसने लगती है। उसके बाद गर्म लू के थपेड़े चलने से सड़कों पर सन्नाटा छा जाता है। गर्मी और लू से बचने के लिए लोग अंगौछा आदि का सहारा ले रहे हैं। फिर भी बड़ी संख्या में लोग हीट स्ट्रोक की चपेट में आ जा रहे हैं। गुरुवार को दोपहर में विकास भवन गेट के बाहर सुरक्षा में तैनात कांस्टेबल यादवेंद्र यादव की अचानक तबीयत बिगड़ी, घबराहट होने पर उसने आधे घंटे के अंदर दो तीन लीटर पानी पी लिया। इसके बाद वह जमीन पर गिर पड़ा। उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि यादवेंद्र यादव कोतवाली नगर में तैनात थे। उनकी अचानक तबीयत बिगड़ गई। सूचना मिलते ही उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन इलाज से पहले ही सिपाही ने दम तोड़ दिया। मृतक गाजीपुर का रहने वाला है। घटना की सूचना पर मैं स्वयं, क्षेत्राधिकारी नगर गौतम और कोतवाली प्रभारी मौके पर पहुंचे। घटना के बारे में पूरी जानकारी हासिल की। डाक्टरों के मुताबिक कांस्टेबल की हीटस्ट्रोक से मौत हुई है।

Check Also

हाईकोर्ट ने यूपी पुलिस की हिस्ट्रीशीट खोलने की अनियंत्रित शक्ति को किया सीमित, कहा. ..

-कहा, आपत्ति प्रस्तुत करने का मौका दिया जाना चाहिए प्रयागराज । इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अपने …