Breaking News

बांदा के लॉज में मिली फतेहपुर के युवक की लाश, जाँच में जुटी पुलिस

बांदा (हि.स.)। जनपद के रेलवे स्टेशन के समीप एक लॉज में बुधवार को फतेहपुर निवासी एक युवक की लाश बरामद हुई है। बेड की चादर से फांसी पर लटके शव को बरामद कर पुलिस ने जांच पड़ताल की।

इस संबंध में क्षेत्राधिकारी गवेद्र पाल गौतम ने बताया कि शहर कोतवाली अंतर्गत रेलवे स्टेशन के पास स्थित एक लॉज के मैनेजर अंबर द्वारा आज पुलिस को बताया कि लॉज में 16 जनवरी से फतेहपुर के ग्राम दतौली निवासी सोम प्रकाश (36) कमरा लेकर ठहरा हुआ था। आज बुधवार को सवेरे जब उनके कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो पहले आवाज दी गई, लेकिन आवाज देने के बाद भी कमरे में किसी तरह की हलचल नहीं हुई। तब पुलिस को सूचना दी गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, तो पाया कि युवक कमरे में बेड की चादर के सहारे फांसी पर लटका हुआ था और उसने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा था। जिसमें एक मोबाइल नंबर था। इस मोबाइल नंबर के जरिए मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। मृतक ने सुसाइड नोट में लिखा है कि मैं जुआरी और शराबी हूं, जिसकी वजह से घर के सभी लोग परेशान रहते थे। अब मैं यह वतन छोड़कर हमेशा हमेशा के लिए जा रहा हूं। इसके लिए किसी पर दोषारोपण नहीं कर रहा हूं, सभी लोग खुश रहें। आत्महत्या के कारण का पता लगाने की पुलिस कोशिश कर रही है, परिजनों के आने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …